भुवनेश्वर । उड़ीसा सरकार (Odisha Government) ने पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाली वाले सभी छात्र छात्राओं को इस बार भी बिना परीक्षा के उत्तीर्ण करने का फैसला किया है। यह जानकारी विद्यालय वह जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास (Education Minister Sameer Ranjan Das) ने दी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधिवत निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन लेकिन यह एक तरह से तय है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अब स्कूल खोलना संभव नहीं है। अतः इस साल भी बिना परीक्षा के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की कक्षाएं लग रही हैं। इसलिए उनकी ऑफलाइन परीक्षा करायी जाएगी ।
मंत्री ने बताया कि आगामी अप्रैल माह से स्कूल खुलेंगे या नहीं, इस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र को जून माह से प्रारंभ किया जा सकता है। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved