जबलपुर। क्या आपके बच्चे भी स्कूल वैन से पढऩे जाते हैं। यदि हां तो फिर आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपके बच्चे स्कूल में कैसी पढ़ाई करते हैं इस बात की जानकारी तो आप ले लेते हैं, लेकिन बच्चे यदि स्कूल वैन से स्कूल जा रहे है तो कभी उनसे ये भी पूछिए की उन्हें किस तरह वैन में बैठाकर लाया लेजाया जाता है और वो किस तरह की परेशानियों से गुजर कर स्कूल आते जाते हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक थोड़े से मुनाफे के लिए बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे जिसका जीता जागता नमूना आए दिन सड़कों पर देखने मिलता है। सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी सारे नियम कायदों को ताक में रखकर स्कूल वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जाते हैं, जिसे किसी न किसी बड़े हादसे को न्यौता देने से कम नहीं माना जा सकता।
स्कूल वैनों में ओवरलोडिंग करना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है और यह बच्चों की सुरक्षा के लिए नहीं है। जल्द ही हम एक अभियान चलाकर इस तरह से ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर वाहनों की जब्ती भी करेंगे।
जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ, जबलपुर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved