इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने वृंदावन कॉलोनी (Vrindavan Colony) में स्कूल संचालक को उसके घर से आईपीएल (IPL) का सट्टा उतारते साथी के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मौके पर स्कूल संचालक ने 2 लाख की रिश्वत देने की पेशकश की, लेकिन कार्रवाई से बच नहीं पाया। दोनों को कार्रवाई के लिए बाणगंगा पुलिस को सौंपा गया।
बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने बताया कि वृंदावन कॉलोनी चौराहे पर रहने वाले किरण पब्लिक स्कूल (Kiran Public School) के संचालक अंकित जैसवाल (Ankit Jaiswal) के घर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दबिश दी तो वह और उसका साथी विक्की उज्ज्वल जैन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चल रहे मैच का सट्टा उतार रहे थे। पुलिस ने दोनों को लाखों के हिसाब के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम को 2 लाख रुपए की रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की गई, लेकिन दोनों पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया और हिसाब सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved