img-fluid

RTO में कल से स्कूल कालेज की बसों और अन्य वाहनों की जाँच होगी

November 22, 2022

  • पंजीयन, फिटनेस, लायसेंस से लेकर अन्य दस्तावेज जाँचें जाएँगे-32 स्कूल वालों को बुलाया

उज्जैन। स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाने के कारण संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए कुछ माह पहले आरटीओ ने शहर में चैकिंग अभियान चलाया था। कल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक थी। इसके बाद कल से एक सप्ताह तक स्कूल और कॉलेज के वाहनों की जाँच का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों की वाहनों में सुरक्षा को लेकर करीब दो साल पहले हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे, इसमें स्कूल तथा कॉलेजों से अटैच वाहनों के पंजीयन, फिटनेस, चलाने वाले ड्रायवर के लायसेंस व अन्य दस्तावेजों की जाँच समय-समय पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग को करते रहने के आदेश दिए गए थे। परंतु विभाग द्वारा इस तरह की जाँच का अभियान सतत नहीं चलाया जाता। जब कभी स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो फिर ताबड़तोड़ में आरटीओ तथा यातायात पुलिस का अमला स्कूली वाहनों की फिटनेस और अन्य तरह की जाँच करने निकलता है।


महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले अक्टूबर के महीने में स्कूल कॉलेज वाहनों की जाँच के निर्देश परिवहन मंत्री ने पूरे प्रदेश में दिए थे। परंतु प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन कार्यक्रम के चलते यह अभियान नहीं चल पाया था। उसके बाद भी गंभीरता से स्कूली वाहनों की जाँच नहीं हो पाई, इस बीच परिवहन विभाग केवल ऑटो चालकों पर लगातार कार्रवाई करता रहा है। कल जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रखी गई थी, जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूली तथा कॉलेज से अटैच वाहनों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर जाँच अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसे लेकर आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि कल 23 नवम्बर से लेकर 29 नवम्बर तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर में शनिवार रविवार को छोड़कर 32 शिक्षण संस्थानों की बसें आदि की जाँच होगी। जाँच में वाहन का पंजीयन कार्ड, फिटनेस, परमिट, टैक्स रिपोर्ट, चालक परिचालक का लायसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और स्कूल कॉलेज से अटैच वाहनों के करारनामे पेश करना होंगे। लगातार 7 दिन यह अभियान चलेगा और अटैच वाहनों से जितनी भी जानकारियां प्राप्त होंगी उन्हें एकत्रित कर कलेक्टर कार्यालय भिजवाया जाएगा।

Share:

भारत जोड़ो यात्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

Tue Nov 22 , 2022
इनाम में दिए जा रहे शकर-दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर-64 टीमों के बीच होगा मुकाबला-1 लाख 51 हजार से ज्यादा के इनाम उज्जैन। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षीरसागर स्टेडियम में हुआ। इस अनोखे टूर्नामेंट में इनाम के रूप में विजेताओं को शक्कर, दाल, तेल, पेट्रोल के वाउचर प्रदान किये जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved