इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया (Play India) के रोमांचक मुकाबले इंदौर में शुरू हो गए, मगर खेल प्रेमियों (sports lovers) का टोटा है, जिसके चलते स्कूली बच्चों को बुलाया जा रहा है, ताकि स्टेडियम कुछ तो भरा लगे। टेबल टेनिस और बास्केटबॉल मैचों के बाद आज से फुटबॉल मैचों का रोमांच शुरू हो रहा है और फिर 5 फरवरी से कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत आज से इंदौर में फ़ुटबाल का थ्रिल प्रारंभ होगा। एमराल्ड हाइट्स स्कूल के ग्राउंड में पहला मुक़ाबला आज सुबह 10 बजे केरल और पंजाब के बीच होगा। वहीं दूसरा मेच मेज़बान मध्य प्रदेश अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध खेलेगा। यह मैच दोपहर बाद ढाई बजे से प्रारंभ होगा। मैच खेल प्रेमियों और दर्शकों के लिए नि शुल्क खुला रहेगा। खेलप्रेमी यहाँ पहुँच कर खेल का आनंद उठा सकते हैं। वहीं बॉस्क्टेबॉल कॉम्पलेक्स में आज एक फरवरी को बॉस्केटबॉल पुरूष वर्ग में चंडीगढ विरूद्ध केरल, राजस्थान विरूद्ध कर्नाटक, तमिलनाडू विरूद्ध उत्तरप्रदेश तथा पंजाब विरूद्ध मध्यप्रदेश के मैच होंगे।
महिला वर्ग में तमिलनाडू विरूद्ध महाराष्ट्र, कर्नाटक विरूद्ध मध्यप्रदेश, राजस्थान विरूद्ध छत्तीसगढ तथा पंजाब विरूद्ध केरल के मैच खेले जाएंगे। इस बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 3 फरवरी को तथा फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा। एमराल्ड हाइट्स स्कूल में आज एक फरवरी से फुटबाल (पुरूष) की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होगी जो 10 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन एक फरवरी को केरल विरूद्ध पंजाब का मुकाबला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। दोपहर 2:30 बजे से मध्यप्रदेश विरूद्ध अरूणाचल प्रदेश के मध्य मैच खेला जायेगा। अभय प्रशाल में टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं तीन फरवरी तक चलेंगी। इसी तरह 05 फरवरी से अभय प्रशाल में कबड्डी के मैच शुरू होंगे जो 09 फरवरी तक चलेंगे। इसी प्रकार 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved