img-fluid

स्कूली बच्चे आ रहे हैं नशे की लत में

April 22, 2022

  • वक्ताओं ने कहा नशा शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक पतन का मूल कारण

उज्जैन। 18 से 24 अप्रैल तक आयोजित विशेष नशामुक्ति सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन के तहत कल उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को शिविर के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक पतन का मूल कारण है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.के. वाणी, जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद कुमार जैन की मौजूदगी में गत दिवस शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में नशा उन्मूलन के संबंध में एल्कोहॉलिक एनॉनिमस का आशा ग्रुप संस्था के समन्वय से विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नवागत जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा नशा पीडि़तों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नवयुवकों, किशोरों, बालकों एवं छात्रों में ड्रग एडिक्शन एवं दुरुपयोग की रोकथाम की आवश्यकता है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक पतन का मूल कारण है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना मप्र अपराध पीडित प्रतिकर योजना-2015 एसिड अटैक, बालश्रम इत्यादि की जानकारी दी।

Share:

गुरु तेग बहादुर समूचे सनातन धर्म के गुरु थे, ब्राह्मण समाज के लोग पहुँचे

Fri Apr 22 , 2022
उज्जैन। गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व गत दिवस मनाया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। मुगल साम्राज्य औरंगजेब के शासनकाल में कश्मीरी पंडितों के धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए बलिदान देने वाले सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरु सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved