img-fluid

दंपत्ति को कुचलने वाली स्कूल बस जब्त, ड्रायवर भी पकड़ाया

July 07, 2023

  • कल सुबह देवास रोड पर हुई घटना-बसों का मेंटेनेंस की जाँच नहीं कर रहा आरटीओ-बच्चें की जान पर भी खतरा

उज्जैन। कल सुबह भैरवगढ़ के समीप ग्राम मोजमखेड़ी निवासी दंपत्ति देवास जा रहे थे। इस दौरान प्रेमनगर के समीप बस ने उन्हें टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया था। कई स्कूलों की बसें बिना मेंटनेंस जांच किए चल रही हैं और आरटीओ का अमला जाँच नहीं कर रहा है।


नागझिरी थानाप्रभारी विक्रमसिंह इवने ने बताया कि कल सुबह भैरवगढ़ के समीप ग्राम मोजमखेड़ी निवासी उमरावसिंह चौधरी अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई के साथ बाईक से देवास निवासी अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इस दौरान देवास रोड पर प्रेमनगर के समीप से जब वे गुजर रहे थे, तभी असंतुलित होकर स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में लक्ष्मीबाई की मौत हो गई और उनके पति घायल हो गए थे। बस चालक मौके से भाग निकला था। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी चैक किए और दुर्घटना करने वाली ऑक्सफोर्ड स्कूल की बस को जब्त कर लिया। पुलिस ने बस के चालक दिनेश पिता कचरूलाल सूर्यवंशी निवासी प्रशांतिधाम को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है और बसों में बच्चों को लाने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन आरटीओ का अमला अब तक स्कूल बसों की जाँच करने नहीं निकला है जबकि अधिकांश स्कूली बसें बिना मेंटेनेंस की जाँच कराए ही चल रही है और कई की हालत भी दयनीय हो चुकी है और ऐसे में किसी दिन गंभीर हादसा हो सकता है। प्रत्येक बस में 40 से अधिक बच्चे सवार होते हैं और ऐसे में बच्चों की जान का भी खतरा बना हुआ है। आरटीओ और यातायात विभाग को स्कूली बसों की सघनता से जाँच करनी चाहिए और कलेक्टर को भी इसे लेकर तत्काल निर्देश जारी करने चाहिए।

Share:

पदभार से पहले किया गंगा जल का छिड़काव

Fri Jul 7 , 2023
एनएसयूआई ने किया शुद्धिकरण-विक्रम विश्वविद्यालय में कुलसचिव खरे ने पद संभाला उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के नये कुल सचिव के पदभार ग्रहण करने से पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विवि के 25वें कुलसचिव के रूप में इंदौर से स्थानांतरित होकर आए प्रज्जवल खरे ने गुरुवार की दोपहर बाद अपनी जॉइनिंग दी तथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved