नई दिल्ली (New Delhi) । केंद्र सरकार (Central government) इस महीने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) (sovereign gold bond) की एक किश्त जारी करेगी और फरवरी में एक अन्य किश्त जारी की जाएगी। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक बयान में कहा कि 2023-24 सीरीज-3 इस महीने 18-22 दिसंबर को खुलेगी। सीरीज-4 के लिए 12-16 फरवरी की तारीख तय है। सीरीज-एक 19-23 जून के बीच और सीरीज-दो 11-15 सितंबर के बीच खुली थी। केंद्रीय रिजर्व बैंक कीमत तय करेगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने वालों और इसका भुगतान डिजिटल रूप में करने वालों के लिए स्वर्ण बांड का इश्यू प्राइस 50 रुपये प्रतिग्राम कम होगा।
मैच्योरिटी 8 साल पर
परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि आठ साल की होगी लेकिन पांच साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होगा। इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा चार किलोग्राम तक की है।
निवेशकों को 2.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर पर ब्याज दिया जाता है। ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर किया जाता है। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई एवं एनएसई के जरिये की जाएगी।
केवाईसी प्रक्रिया जरूरी
इस बॉन्ड खरीद के लिए केवाईसी मानदंड वही होंगे जो वास्तविक सोने की खरीद के हैं। केवाईसी दस्तावेज जैसे मतदाता पहचानपत्र, आधार कार्ड/पैन या टैन/पासपोर्ट जरूरी होंगे। प्रत्येक आवेदन के साथ आयकर विभाग, अन्य इकाइयों द्वारा जारी किया गया पैन नंबर लगा होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved