वॉशिंगटन। अमेरिकी एयरलाइंस (American Airlines) की एक फ्लाइट (Flight) के यात्रियों (Passengers) को हाल ही में एक अनोखे और डरावने (Unique and scary) अनुभव का सामना करना पड़ा। डलास से मिनियापोलिस (Minneapolis) जा रही इस फ्लाइट में बीच आसमान में टॉयलेट का पानी लीक (Toilet water leaks) हो गया, जिससे पानी सवारियों के बैठने की जगह तक फैल गया। यह घटना 7 दिसंबर को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फ्लाइट लगभग 30,000 फीट की ऊंचाई पर थी जब अचानक टॉयलेट से पानी लीक होकर यात्रियों के कैबिन तक पहुंच गया। यह देखकर यात्री घबरा गए। कुछ लोगों को डर लगा कि फ्लाइट पानी के इस तरह रिसाव से कहीं परेशानी न आ जाए। वहीं, कुछ ने आश्चर्य जताया कि आखिर प्लेन में इतना पानी कहां से आया।
क्रू मेंबर्स ने की समस्या को संभालने की कोशिश
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले एक महिला यात्री ने टॉयलेट लीक की जानकारी क्रू मेंबर्स को दी। क्रू ने तुरंत लीक को रोकने की कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते पानी यात्रियों की सीटों तक पहुंच गया। सवारियों ने अपने सामान को पानी से बचाने के लिए दूसरे स्थानों पर ले जाने की कोशिश की।
फिर आया दिलचस्प मोड़
इस घटना के दौरान फ्लाइट में ‘टाइटैनिक’ फिल्म दिखाई जा रही थी, जिससे कई यात्रियों ने इसे एक बुरा शगुन माना। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसे बेतुका डर करार दिया तो कुछ ने कहा कि फ्लाइट के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पानी का असर पड़ सकता था।
सोशल मीडिया खूब हो रही चर्चा
वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “टॉयलेट लीक कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पानी फैलना यात्रियों के लिए डरावना जरूर हो सकता है।” वहीं, दूसरे यूजर्स ने फ्लाइट की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल उठाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved