नई दिल्ली (New dehli)। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar)ने कहा है कि राजद विधायक राजनीतिक (Political)रूप से नजरबंद कर दिये गये हैं। लालू यादव के निर्देश पर तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav on instructions) के आवास में उन्हें नजरबंद करने का फैसला लिया गया है। यह उस कहावत को चरितार्थ करता है कि जो डर गया, वह मर गया। विधायकों की नजरबंदी साबित करता है कि महागठबंधन पहले ही हार मान चुका है। यही नहीं यह भी तय हो गया है कि सदन के अंदर एनडीए विश्वास प्राप्त करने में सफल होगा। 12 फरवरी यानी सोमवार को नीतीश सरकार की कड़ी परीक्षा है।
इस बीच कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह व कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है। कहा है कि कांग्रेस ने अपनी घृणित राजनीति के तहत देश के जिन सपूतों को उनके हक से वंचित रखा। कर्पूरी ठाकुर, आडवाणी, नरसिम्हा राव, चरण सिंह व स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर केन्द्र सरकार ने साबित कर दिया है कि देश के नायकों का उचित सम्मान यही सरकार कर सकती है। राजीव रंजन ने कहा कि नरसिम्हा राव हमेशा गांधी परिवार को चुभते थे। घृणा इतनी अधिक थी कि उनके शव पर चढ़ाने के लिए फूल-माला का भी इंतजाम नहीं किया गया था।
हम जिंदाबाद थे, हैं और रहेंगे : मनोज झा
इधर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तेजस्वी यादव के आवास में राजद विधायकों को रोके जाने का जवाब दिया। बैठक के बाद बाहर निकल कर मीटिंग की जानकारी दी और विधायकों के टूटने के भय से जुड़े सवाल पर कहा कि हमें कोई भय नहीं है। खबर उन तक (विपक्ष तक) पहुंचा दीजिए हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेल उन्होंने (सत्तापक्ष ने) शुरू किया है, खेल खत्म हम करेंगे। वहीं, करीब 8 बजे रात को तेजस्वी प्रसाद यादव बैठक से निकल कर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर चले गए।
विधायकों की इच्छा है कि 48 घंटे तक हम एक साथ रहें
नजरबंद करने के आरोपों को खारिज करते हुए श्री झा ने कहा कि विधायकों की इच्छा है कि 48 घंटे तक हम एक साथ रहेंगे। वहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर राज को राज रहने दें, 12 फरवरी की शाम को इस संबंध में राज खोल दूंगा। पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने भी राजद विधायकों की एकजुटता का दावा किया। वहीं, विधायक सुदय यादव ने कहा कि तेजस्वी जीतने के लिए ही हैं। दूसरी ओर प्रदेश राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि असली खेल 12 फरवरी को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved