img-fluid

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ होटल में हुआ कांड, 15 लाख से ज्यादा का लगा चूना

November 25, 2022

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री अम्रपाली दुबे के साथ राम नगरी में एक बड़ी घटना घटित हो गई. अभिनेत्री अम्रपाली दुबे के 3 महंगे मोबाइल फोन और 10 से 15 लाख तक के आभूषणों को चोरों ने उनके होटल के रूम से चुरा लिया. दरअसल इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अम्रपाली दुबे अपने फिल्म की शूटिंग और निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाबत धर्म नगरी अयोध्या में ही अपने परिवार के साथ मौजूद हैं. सिविल लाइन स्थित शहर के मशहूर होटल में अम्रपाली दुबे अपनी मां और पिता के साथ बीते कई दिनों से रह रही हैं उनके साथ परिवार के कई अन्य सदस्य भी होटल में मौजूद थे.

गुरुवार की सुबह जब अम्रपाली दुबे की मां उषा शैलेश दुबे की नींद टूटती है तो वह देखती है कि उनके बेड के समीप रखे मोबाइल फोन गायब हैं मोबाइल फोन की तलाश शुरू होते ही उनको पता चलता है कि उनका पर्स भी नहीं मिल रहा है. उषा शैलेश दुबे जब होटल के रूम में पर्स और मोबाइल दोनों को नहीं पाती है तो वह बगल के रूम में रह रहे अपने स्टाफ के पास पूछताछ के लिए जाती हैं. स्टाफ घटना की जानकारी होने से इंकार करता है.


होटल में पहुंची पुलिस, CCTV खंगाले
इसके बाद फिर वह बेटी अम्रपाली के कमरे में जाती हैं और उससे भी मोबाइल और पर्स के बारे में पूछती हैं. तब अभिनेत्री अम्रपाली दुबे देखती है कि उनके कमरे से भी उनका एक मोबाइल फोन गायब है. बाद में अम्रपाली दुबे की मां ने होटल के रिसेप्शन पर इस पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद होटल में पुलिस आई और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है. अम्रपाली दुबे की मां ने बताया कि पुलिस हमें पल-पल की अपडेट दे रही है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ेगी. दरअसल अम्रपाली दुबे और उनका परिवार अयोध्या में शूटिंग के साथ-साथ अपने संबंधियों के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होने के लिए अयोध्या पहुंचा है.

Share:

नकली राहुल गांधी बनाकर पुलिस ने की रिहर्सल

Fri Nov 25 , 2022
दो क्यूआरटी टीमें चलेंगी यात्रा के साथ इंदौर। शहर में आने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के मध्य नजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आज पुलिस ने डीआरपी लाइन में डमी राहुल गांधी के साथ इसकी रिहार्सल की।  इस दौरान एक पुलिसकर्मी को राहुल गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved