नई दिल्ली. साल 2024 में डिजिटल अपराध (Digital Crime), खासकर धोखाधड़ी के मामलों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. स्कैमर्स (Scammer) लोगों की निजी जानकारी जुटाकर उन्हें कॉल करते और फिर ब्लैकमेल (Blackmail) कर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. सरकार साइबर क्राइम (Cyber Crime) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन यदि सतर्कता न बरती जाए तो ठगी का शिकार होना आसान हो सकता है.
जैसे-जैसे साल 2024 समाप्त होने को है, सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई रोचक वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में मुंबई की एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा. इसमें एक स्कैमर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल किया, लेकिन उसकी योजना उलटी पड़ गई.. शख्स की इस अनोखी हरकत ने स्कैमर की पूरी योजना धरी की धरी रह गई.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्कैमर ने वीडियो कॉल किया, तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपने कुत्ते को कैमरे के सामने बैठा दिया और उसी के जरिए स्कैमर से बातचीत करने लगा.स्कैमर बार-बार कैमरे में सामने आने को कहता रहा, लेकिन शख्स मजाकिया लहजे में अपने कुत्ते को दिखाते हुए कहता, ‘सर, ये आ गया है कैमरे में, अब बताइए.’ वीडियो आखिर में दिखता है स्कैमर खुद को हंसने से रोक नहीं पाया और कुछ देर बाद कॉल काट दिया.
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @shinny_martina पर शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन लिखा गया, “मुंबई पुलिस बनने की कोशिश कर रहा था… लेकिन स्कैम कॉल फ्लॉप हो गया.’ यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट भी किये. एक यूजर ने लिखा, ‘हैकर खुद ही हंसते-हंसते पस्त हो गया.’ दूसरे ने कहा, ‘क्या स्कैमर बनेगा रे तू?’. वहीं, किसी ने लिखा, ‘इससे मजेदार प्रैंक नहीं देखा!’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved