• img-fluid

    घोटाला-रावड़ी और बेटी मीसा भारती के साथ व्हीलचेयर पर अदालत पहुंचे लालू यादव

  • March 15, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi.)। जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) समेत अन्य दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। पेशी पर लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर बैठे दिखे।



    जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार की बुधवार को हो रही इस पेशी में उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं। खास बात है कि इस मामले में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) ने भी तीनों से पूछताछ की थी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा के साथ दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाए हैं कि भारतीय रेलवे में नियुक्तियों के लिए तैयार नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेलवे में भर्तियां की गई हैं।

    बता दें कि यह मामला प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा है। आरोप लगाया गया है कि नौकरी के बदले में उम्मीदवारों ने सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से राजद प्रमुख एवं तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार दरों से काफी कम कीमत पर जमीन बेच दी।

    हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय यादव परिवार के कई सदस्यों के दिल्ली स्थित आवासों पर छापामार कार्रवाई की थी। इनमें बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है। खबरें हैं कि तेजस्वी ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में तीसरी बार सीबीआई की पूछताछ से दूरी बनाई है। कहा जा रहा है कि इससे पहले 4 और 11 मार्च को भी वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे।

    Share:

    ग्लोबल वार्मिंग के कारण सूखा, बाढ़ की घटनाओं में आ रही तेजी, 20 साल के प्राप्त डाटा पर किया शोध

    Wed Mar 15 , 2023
    नई दिल्ली। धरती के कई हिस्सों में भीषण सूखा, अत्यधिक वर्षा और बाढ़ की घटनाओं में लगातार तेजी आ रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के नेचर वॉटर जर्नल में प्रकाशित नवीन अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है, वैज्ञानिक धरती के गर्म होने और जलवायु परिवर्तन के चलते सूखे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved