नई दिल्ली। शिवसेना को लेकर उद्धव गुट की नई याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। कोर्ट इस मामले में एक अगस्त को सुनवाई करेगा। उद्धव ठाकरे की ओर से सोमवार को एक याचिका दायर कर चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि जब तक शिंदे गुट के विधायकों की आयोग्यता का मामला कोर्ट में लंबित है, तब तक चुनाव आयोग शिवसेना पर अधिकारी को लेकर कोई फैसला नहीं सकता। लिहाजा चुनाव आयोग को अपनी कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया जाए। दरअसल, शिवसेना पर अधिकार को लेकर चुनाव अयोग ने दोनों गुटों (शिंदे व उद्धव) को आठ अगस्त तक का समय दिया है। दोनों गुटों को अपना-अपना दावा साबित करने को कहा गया है।
खुद के पिता की फोटो पर वोट मांगे
वहीं उद्धव ठाकरे ने सामाना को दिए साक्षात्कार में एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा जिन्होंने विश्वासघात किया है, पार्टी तोड़ी है, वे खुद के पिता का फोटो लगाकर वोट मांगें। शिवसेना के बाप का फोटो लगाकर भीख न मांगें। उन्होंने बागी नेताओं की तुलना पेड़ के सड़े हुए पत्तों से की। कहा, चुनाव होने दीजिए ये पत्ते जमीन पर आ जाएंगे और पता चल जाएगा कि लोग उनका समर्थन करते हैं या नहीं। आगे कहा, इन सड़े हुए पत्तों को बहा दिया जाना चाहिए। यह पेड़ के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें नए पत्ते होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved