• img-fluid

    SC ने कहा- प्रदूषण कम करने के लिए लॉकडाउन लगाएं, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

  • November 13, 2021

    नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के बेहद खराब स्तर पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण के चलते लोग अपने घरों में भी मास्क लगाने को मजबूर हैं. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदूषण से बच्चों के फेफड़े खराब हो रहे हैं, अगर जरूरत पड़े तो आप दो दिन का लॉकडाउन लगाने पर विचार करें.
    सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार समेत दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की सरकारों को आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया है. कोर्ट टिप्पणी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शाम 5 बजे प्रदूषण को लेकर आपात बैठक बुलाई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

    पराली को लेकर उठाए क्या कदम- सुप्रीम कोर्ट
    चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने केंद्र सरकार से पूछा कि पराली को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील तुषार मेहता से कहा कि प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है. लोग अपने घरों में मास्क लगाकर बैठ रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से प्रदूषण को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि मार्केट में पराली के लिए दो-तीन प्रकार की मशीनें हैं लेकिन महंगी होने की वजह से किसान मशीनें खरीदने में सक्षम नहीं हैं. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को ये मशीनें दें.


    प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
    दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण (Pollution) के हालात पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज (शनिवार को) सुनवाई हुई. केंद्र सरकार की तरफ से तुषार मेहता (Tushar Mehta) पेश हुए. उन्होंने कहा कि डिटेल हलफनामा दाखिल कर दिया है. दिल्ली सरकार के वकील ने भी कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से हलफनामा दाखिल कर दिया गया है.

    एक्यूआई को कैसे किया जाएगा कम- सुप्रीम कोर्ट
    सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि एक्यूआई 500 से कम से कम 200 तक कैसे लाया जा सकता है? जल्दी कोई उपाय करें. क्या हम दो दिन के लॉकडाउन के बारे में या फिर कुछ और सोच सकते हैं? लोग कैसे जिएंगे? छोटे बच्चों को इसी मौसम में स्कूल जाना पड़ रहा है. डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि हम उन्हें प्रदूषण, महामारी और डेंगू के संपर्क में ला रहे हैं.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में हैं जो अगले 2 से 3 दिन तक और गिरेगी. कोई आपातकालीन फैसला करें. हमें इसका कोई दीर्घकालिक समाधान ढूंढना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मामले में केंद्र सरकार समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सरकार को आपातकालीन मीटिंग करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मामले की अगली सुनवाई करेगा.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं. बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. प्रदूषण से उनके फेफड़े खराब हो सकते हैं. इसके ऊपर भी दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए कि ये केंद्र सरकार का अधिकार नहीं बल्कि दिल्ली सरकार का अधिकार है.

    Share:

    Virat Kohli को लेकर Shahid Afridi के बयान से सनसनी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बेहतर कप्तान

    Sat Nov 13 , 2021
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के साथ ही विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. इसी के साथ रोहित शर्मा को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया कप्तान बना दिया गया. इसी बीच ये खबरें भी आई हैं कि विराट आने वाले समय में भारत की वनडे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved