डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने यह जुर्माना बार-बार याचिका लगाने को लेकर लगाया है. कोर्ट ने इस दौरान चंद्रशेखर के वकील को फटकार भी लगाई. सुनवाई जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच में हुई. दरअसल, सुकेश की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के 14/10 के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें अन्य संबंधित मामलों के साथ जमानत याचिका को 14/11 के लिए स्थगित कर दिया गया था.
सुनवाई के दौरान जस्टिस शर्मा ने फटकार लगाते हुए कहा कि बताओ कितना जुर्माना लगाया जाए? आपने हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया कि संबंधित मामले हैं और अब आपने उस आदेश को चुनौती दी है. इस दौरान सुकेश की पत्नी के वकील ने कहा कि मैं याचिका वापिस ले रहा हूं. कृपया जुर्माना न लगाएं. इससे ट्रायल में दिक्कत आएगी. इस पर जस्टिस त्रिवेदी ने कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.
सुनवाई के दौरान जस्टिस त्रिवेदी ने कहा कि इसे बाधा बनने दीजिए. यह करना ही होगा. आपके पास पैसा है और आप हर समय यहां नहीं आ सकते. उन्होंने आगे कहा कि जुर्माना तो लगाना पड़ेगा. जब इस तरह के तुच्छ आवेदन दायर किए जाते हैं तो सुप्रीम कोर्ट को कुछ हद तक रोक लगानी पड़ेगी. कोर्ट ने कहा कि जुर्माने की रकम दो हफ्ते के भीतर जमा करानी होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved