डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह समेत 5 लोगों को सीबीआई की याचिका पर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2002 में डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के केस में जारी हुआ है. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी किया था. इसके बाद सीबीआई ने इसे चुनौती दी है.
इससे पहले पीड़ित परिवार भी हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आ चुका है. परिवार की अर्जी पर जस्टिस बेला त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी किया था. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने 3 जनवरी को नोटिस जारी करते हुए सीबीआई की याचिका भी जस्टिस बेला त्रिवेदी की अध्यक्षता बेंच के पास भेज दी. अब दोनों याचिकाओं पर साथ में सुनवाई होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved