नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court lawyer ) की 61 वर्षीय महिला वकील रेणु सिन्हा (Renu Sinha) का शव रविवार शाम नोएडा स्थित घर के बाथरूम (home bathroom) में संदिग्ध हालात (Suspicious circumstances) में मिला। उनके सिर पर चोट के निशान हैं। भाई की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भाई ने आशंका जताई है कि रेणु की हत्या उसके पति ने की है। घटना के बाद से ही पति नितिननाथ सिन्हा फरार (Husband Nitinnath Sinha absconding) हैं। बिहार के पटना की रहने वाली रेणु पति के साथ सेक्टर 30 में रहती थीं। वह कैंसर से पीड़ित थीं। उनका बेटा अमेरिका में रहता है। रेणु दो दिन से भाई का फोन नहीं उठा रही थी। तब भाई ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी।
नहीं मिला सीसीटीवी का डीवीआर
पुलिस जांच में पता चला है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर नहीं था। आशंका है, वारदात के बाद नितिन डीवीआर निकालकर ले गया। पुलिस अब कोठी के आसपास लगे कैमरों की फुटेज देख रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved