img-fluid

SC ने पूछा- दुष्कर्म के मामले में क्या किसी महिला को बनाया जा सकता है आरोपी?

December 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को यह सवाल उठाया कि क्या किसी महिला (A woman) को भारतीय दंड संहिता धारा-375 (Indian Penal Code Section 375) के तहत दुष्कर्म के मामले में आरोपी (rape case accused) बनाया जा सकता है? शीर्ष अदालत ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाई गई 62 साल की एक विधवा की अग्रिम जमानत याचिका पर यह सवाल उठाया है। अग्रिम जमानत की मांग करते हुए महिला ने कहा है कि उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा (false rape case) दर्ज किया गया और उसे भी इस मामले में फंसाया गया है।


न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और संजय करोल की पीठ के सुनवाई के दौरान अपने मौखिक टिप्पणी में कहा कि ‘हमारे अनुसार आईपीसी की धारा-375 के तहत सिर्फ पुरुष पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया जा सकता है।’ इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने महिला की अग्रिम जमानत याचिका पर नोटिस जारी कर प्रतिवादी से जवाब मांगा है। पीठ ने कहा कि वह इस सवाल पर विचार करेगा।

आपको बता दें कि आईपीसी की धारा- 375 तहत ‘दुष्कर्म ’ के अपराध को परिभाषित किया गया है। इससे पहले महिला की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि किसी महिला पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है।

अधिवक्ता ने पीठ से कहा कि यह स्थापित कानून है कि किसी महिला को सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में सामान्य इरादे साझा करने के लिए नहीं कहा जा सकता। क्योंकि महिलाओं को दुष्कर्म की परिभाषा के दायरे से बाहर रखा गया है। महिला ने इस मामले में पंजाब की निचली अदालत और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

Share:

Uttarkashi: सिलक्यारा के पास एक और सुरंग बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत, हो रहा पानी का रिसाव

Sat Dec 2 , 2023
उत्तरकाशी (Uttarkashi)। सिलक्यारा सुरंग हादसे (Silkyara Tunnel Accident) के साथ ही उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district) की एक और सुरंग में पानी का रिसाव (Water leakage another tunnel) ग्रामीणों के लिए परेशानी (Trouble for villagers) का सबब बन गया है। इस सुरंग से इतना पानी बह रहा कि इससे सिंचाई की नहर व जमीनें क्षतिग्रस्त हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved