नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मामले में हर एक दिन मायने रखता है. इस मामले में कोर्ट में आरोपी की तरफ पेश हुए वकील कपिल सिब्बल की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट को गर्मियों की छुट्टी से पहले जमानत पर फैसला करने को कहा है. दिल्ली शराब घोटाले मामले में आरोपी अमनदीप ढल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दलीलें रखी.
सुप्रीम कोर्ट में आरोपी ढल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पीठ से कहा कि पिछले साल जुलाई में दायर मामले में 40 बार सुनवाई टाली गई है, जबकि उन्होंने सरेंडर कर दिया था. कपिल सिब्बल ने दलील दी कि हाईकोर्ट में अब मामला जुलाई में केस लिस्ट (सुनवाई के लिए रखा गया है) किया गया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट अगर जल्द फैसला कर दे और अगर जमानत याचिका खारिज भी हो जाती है, तो हम अपील के लिए छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश पारित करते हुए हाईकोर्ट से मामले का शीघ्र निपटारा करने को कहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved