img-fluid

SBI का मुनाफा दूसरी तिमाही में 67 फीसदी बढ़कर 7,626 करोड़ रुपये पर पहुंचा

November 04, 2021

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े (Country’s largest ) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 66.73 फीसदी बढ़कर 7,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में करीब 3,000 करोड़ रुपये ज्यादा है। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,574.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


एसबीआई ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान एसबीआई समूह की कुल आय बढ़कर 1,01,143.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक वर्ष की समान तिमाही में 95,373.50 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही के दौरान 67 फीसदी उछलकर 6,504 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,574.16 करोड़ रुपये रहा था।

एसबीआई के मुताबिक एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 77,689.09 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व समान तिमाही में 75,341.80 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण पर घटकर 4.90 फीसदी रह गईं, जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 5.28 फीसदी थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.59 फीसदी से घटकर 1.52 फीसदी रह गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

CBDT ने 91.30 लाख करदाताओं को 1.12 लाख करोड़ रुपये का किया रिफंड

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक अप्रैल से एक नवंबर, 2021 के बीच 91 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,400 करोड़ रुपये वापस (रिफंड) किए हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved