नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े (Country’s largest) स्टेट बैंक ऑफ इडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) के निवेशकों (investors) के लिए अच्छी खबर है। शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद इस बैंक के शेयर ने नया रिकॉर्ड (Bank shares set new record) बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कारोबार के दौरान बुधवार को इसका शेयर 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 572.35 रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इसके साथ ही बैंक का बाजार पूंजीकरण मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाला तीसरा बैंक है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 841,729.92 करोड़ रुपये है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 636,263.22 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के हिसाब से एसबीआई सातवें स्थान पर है।
दरअसल, बीएसई की टॉप 10 कंपनियों की सूची में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) 1,754,603.42 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ पहले स्थान पर और टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड (टीसीएस) 1,142,355.84 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी तरह इंफोसिस पांचवें, एचयूएल पांचवें, बजाज फाइनेंस आठवें, अडाणी ट्रांसमिशन नौवें और एचडीएफसी दसवें नंबर पर है।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल में स्टेट बैंक के शेयर में 26 फीसदी तेजी आई है, जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 13.9 फीसदी चढ़ा है। हालंकि, आईसीआईसीआई बैंक में 32 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 15 फीसदी तेजी रही है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी बैलेंस शीट का साइज करीब 54 लाख करोड़ रुपये है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में इसका रिटेल पोर्टफोलियो और ऑपरेटिंग मीट्रिक्स सबसे अच्छा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved