नई दिल्ली। इंटरनेट (Internet) ने हमारे बहुत से काम को आसान कर दिया है. मगर कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों को ठगने में स्कैमर्स इंटरनेट और स्मार्टफोन (scammers internet and smartphone) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों एक मैसेज कई SBI बैंक होल्डर्स को भेजा जा रहा है. इस मैसेज को SBI के नाम पर भेज कर फ्रॉडस्टर्स लोगों से पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कह रहे हैं.
दरअसल, फ्रॉडस्टर्स आम जनता को फंसाने के लिए ऐसा जाल बिछाते हैं कि उसमें यूजर्स आसानी से फंस सकते हैं. चूंकि, एसबीआई यूजर्स की संख्या ज्यादा है ऐसे में उन्हें फंसाने के लिए फ्रॉडस्टर्स ने चाल चली है.
फिशिंग मैसेज भेज रहे स्कैमर्स
इस मैसेज में लिखा है कि ‘डियर कस्टमर, आपका SBI YONO अकाउंट आज बंद हो गया है. तुरंत संपर्क करें और अपना पैन नंबर अपडेट करें.’ ऐसा मैसेज मिलने पर यूजर परेशान हो सकता है और गलती से फ्रॉडस्टर (fraudster by mistake) के जाल में फंस जाएगा. PIB ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि ये मैसेज फेक है.
इस तरह के मैसेज या मेल पर आपको रिप्लाई नहीं करना चाहिए. अगर आपको ऐसा कोई मेल या मैसेज मिलता है, तो इसकी जानकारी आप report.phishing@sbi.co.in पर शेयर कर सकते हैं. ध्यान रहें कि आपको कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved