• img-fluid

    SBI Share Price: पहली बार 800 के पार पहुंचे SBI के शेयर, जानिए कहां तक जाएगा?

  • April 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय स्टेट बैंक लिमिटेड (State Bank of India Limited) के शेयरों (shares)ने गुरुवार को नया कीर्तिमान (new record)रच डाला. पीएसयू बैंक (PSU Bank)के शेयर ने पहली बार 800 के लेवल को पार करते हुए ऑल टाइम हाई लगाया. SBI के शेयरों में शानदार तेजी ऐसे समय में आई, जब एक्सिस और इंडसइंड बैंक ने अपने नतीजे जारी किए. नतीजों में इन बैंकों ने शानदार प्रॉफिट गेन किया, जिस कारण गुरुवार को बैंकिंग सेक्‍टर में हरियाली छाई.

    SBI बैंक स्टॉक गुरुवार को 4.23 प्रतिशत चढ़कर 805.95 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार बंद होने तक एसबीआई बैंक के शेयर 5.12% की तेजी के साथ ₹812.70 पर थे. एसबीआई बैंक के शेयरों में इतनी तेजी के बीच कुछ एक्‍सपर्ट्स ने अपनी राय रखी है. आइए जानते हैं इसके शेयर कहां तक जा सकते हैं.

    कहां तक जाएंगे एसबीआई बैंक के शेयर?


    एक्सिस सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान प्रमुख राजेश पालवीय ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पीएसयू बैंकों में शामिल है. पाल्विया ने कहा, “अगले 2-3 दिनों में स्टॉक में 820-830 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है. 750 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखा जा सकता है. मार्च तिमाही के लिए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने अनुमान लगाया कि SBI की एडवांस और डिपॉजिट बढ़ोतरी 14 फीसदी और 11 प्रतिशत होगी. ब्रोकरेज ने कहा कि सैलरी संशोधन के कारण ओपेक्‍स मामूली रूप से ज्‍यादा रहने की संभावना है.

    एक्सिस बैंक बना चौथा सबसे बड़ा कर्जदाता

    मार्च तिमाही के नतीजे आने और कोटक महिंद्रा बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद मार्केट कैप के मामले में Axis Bank चौथा सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक बन चुका है. एक्सिस बैंक के शानदार तिमाही नतीजे आने के बाद बैंकिंग सेक्‍टर में अच्‍छी तेजी आई है, जिस कारण एसबीआई के शेयरों में भी इतनी उछाल देखी गई. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक पर प्रतिबंध के कारण 10 फीसदी तक गिरावट आई.

    छह महीने में इतना रिटर्न

    इस महीने की शुरुआत में, फिच रेटिंग्स ने कहा कि SBI का बिजनेस प्रोफाइल स्कोर भारतीय बैंकों में सबसे ज्यादा है, जहां बाकी बैंकों की तुलना में कम जोखिम है. बता दें कि SBI बैंक के शेयर पिछले छह महीने में 48.45% चढ़ा है. इसके अलावा, वहीं इस साल 26.61% का रिटर्न दिया है.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

    Share:

    आरसीबी को एक महीने बाद आईपीएल 2024 में मिली जीत, वसीम जाफर ने किया बुरी तरह ट्रोल

    Fri Apr 26 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) आखिरकार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने हार के सिलसिले को तोड़े में कामयाब रही। गुरुवार 25 अप्रैल की रात आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ सीजन की अपनी दूसरी जीत का स्वाद चखने को मिला। हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved