img-fluid

एसबीआई ने एमसीएलआर दर 0.05-0.10 फीसदी घटाई, अब सस्‍ता होगा लोन

July 08, 2020

नई दिल्‍ली। सार्वज‍निक क्षेत्र और देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कम अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 से लेकर 0.10 फीसदी तक की कटौती की है। एमसीएलआर में की गई ये कटौती 10 जुलाई से लागू होगी। एसबीआई ने बुधवार को ये जानकारी दी है। बैंक के एमसीएलआर दर में कटौती अब छोटे समय के लिए लोन पहले से सस्‍ता मिलेगा।

एसबीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एमसीएलआर में की गई ये कटौती 3 माह तक के लिए दिए जाने वाले कर्ज पर लागू होगी। स्‍टेट बैंक का मानना है कि इस कटौती का मकसद कर्ज उठाव और मांग को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) तथा निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी एमसीएलआर दर में कटौती की है।

स्‍टेट बैंक की एमसीएलआर में की गई इस कटौती के बाद 3 माह तक की अवधि के कर्ज पर बैंक की ब्याज दर घटकर 6.65 फीसदी सालाना रह जाएगी। ये दर बैंक की बाहरी बेंचमार्क आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) के बराबर हो गई है। बता दें कि एसबीआाई की एमसीएलआर दर में की गई ये 14वीं कटौती है। इस कटौती के बाद भी ये दर अन्‍य बैंकों की तुलना में सबसे कम है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

kanpur-shootout- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा यूपी एडीजी

Wed Jul 8 , 2020
लखनऊ। कानपुर हत्याकांड और गैंगस्टर विकास दुबे मामले को लेकर यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, पुलिसकर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन पर ऐसी कार्रवाई होगी, जिसका उन्हें हमेशा पछतावा होगा। एडीजी प्रशांत कुमार ने ये भी जानकारी दी कि कानपुर हत्याकांड में किन-किन आरोपियों को अबतक गिरफ्तार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved