नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने नया रिकॉर्ड बनाया (SBI New Record) है. अब इसकी बदौलत उसके शेयर के रॉकेट बनने की संभावनाएं (Stock likely to rocket) बढ़ गई हैं. बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही का रिजल्ट (July-September quarter resultJuly-September quarter result) जारी कर दिया है और इन 3 महीनों में उसने हर दिन 220 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. एसबीआई समेत कई बैंक इस दौरान डिपॉजिट में कमी आने को लेकर परेशान रहे, लेकिन एसबीआई ने सारी परेशानियों के बावजूद इतना जबरदस्त प्रॉफिट कमाया है. एसबीआई देश का सबसे बड़ सरकारी बैंक ही नहीं, बल्कि ओवरऑल सबसे बड़ा बैंक है.
भारतीय स्टेट बैंक ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़कर 19,782 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 16,099 करोड़ रुपए था. इस दौरान सिंगल बेसिस पर एसबीआई का नेट प्रॉफिट 18,331 करोड़ रुपए रहा है. ये पिछले साल इसी तिमाही में 14,330 करोड़ रुपए था. जबकि इससे पिछली तिमाही अप्रैल-जून में यह 17,035 करोड़ रुपए था.
जुलाई-सितंबर में बैंक की इनकम भी जबरदस्त बढ़ी है.बैंक की कुल इनकम बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में ये 1.12 लाख करोड़ रुपए थी. इस दौरान बैंक का खर्च भी बढ़ा है. ये 99,847 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 92,752 करोड़ रुपए था.
बैंक अपने फंसे हुए कर्ज (एनपीए) के लिए भी खातों में रकम का प्रावधान करता है. इस बार जुलाई-सितंबर तिमाही में ये 1,814 करोड़ रुपए से करीब दोगुना होकर 3,631 करोड़ रुपए हो गया. वहीं बैंक का एनपीए उसके बांटे गए कर्ज के अनुपात में 2.13 प्रतिशत रह गया, जो 30 जून को समाप्त तिमाही में 2.21 प्रतिशत था.
इसी तिमाही के दौरान सी. एस. शेट्टी को एसबीआई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को एसबीआई का शेयर प्राइस 2.15 प्रतिशत टूटकर 841.10 रुपए पर बंद हुआ है. जबकि बीते 5 दिन में ये 3.32 प्रतिशत चढ़ा है. आने वाले हफ्ते में बैंक के शेयर पर इन परिणामों का असर पड़ सकता है और ये रॉकेट बन सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved