• img-fluid

    SBI ने लॉन्च की ये खास सुविधा, अब पासबुक नहीं सिर्फ आधार कार्ड से होगा काम

  • August 26, 2023

    मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए आधार के जरिये सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (social security schemes) में पंजीकरण की सुविधा पेश (Registration facility introduced) की. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा (SBI chairman Dinesh Khara) ने नई सुविधा पेश करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (Various Social Security Schemes) में पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाना है. यह सुविधा बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएसपी) पर उपलब्ध होगी.

    बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं में पंजीकरण के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों पर सिर्फ आधार कार्ड ले जाने की जरूरत होगी. इसके अनुसार, ग्राहकों को अब इन कामों के लिए सीएसपी पर पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं होगी. खारा ने कहा कि नई सुविधा का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा प्राप्त करने के लिए अड़चनों को हटाकर समाज के हर वर्ग को सशक्त करना है। इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा उल्लेखनीय रूप से बढ़ने की उम्मीद है.


    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक साल की जीवन बीमा योजना है जो किसी भी वजह से होने वाली मृत्यु पर कवरेज प्रदान करती है. महज 436 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा सुरक्षा मिलती है. वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक साल की दुर्घटना बीमा योजना है जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता के लिए कवरेज प्रदान करती है. अटल पेंशन योजना (APY) के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद एक हजार से पांच हजार तक की गारंटीकृत न्यूनतम मासिक पेंशन प्राप्त होती है.

    बता दें कि एसबीआई मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसके अलावा, संपत्ति, डिपॉजिट, ब्रांच, कस्टमर और कर्मचारी आदि के मामले में भी एसबीआई बाकी सभी बैंकों से आगे है. जून 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई के पास कुल 45.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक डिपॉजिट हैं, जबकि एसबीआई ने 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन बांटे हैं.

    Share:

    मोबाईल लेकर भागने वाले गिरफ्तार बदमाश से 8 लाख के आईफोन जप्त

    Sat Aug 26 , 2023
    आरोपी की निशादेही से 05 एप्पल कम्पनी के आईफोन “मुम्बई” महाराष्ट्र से व 01 फोन “सूरत” गुजारत से बरामद आरोपी के विरुद्ध अभी तक क्राईम ब्रांच इंदौर में कुल 07 शिकायकर्ताओ ने दिये है आवेदन पत्र इंदौर (Indore)। थाना क्राईम ब्राँच पुलिस इन्दौर द्वारा फरियादी नव्य सरदाना की रिपोर्ट पर से शानू अली नामक व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved