नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबाई अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन का स्पेशल ऑफर लाया है। इसके तहत बैंक इस समय गोल्ड लोन को बढ़ावा देने के लिए खास ऑफर भी दे रहा है। एसबीआई ने चालू कारोबारी साल में उत्तर प्रदेश में 550 करोड़ रुपए का गोल्ड लोन देने का भी टारगेट सेट किया है। वहीं इस साल बैंक द्वारा 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का गोल्ड लोन दिया जा चुका है।
इस संबंध में एसबीआई का कहना है कि एसबीआई के गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट पूरे बाजार में सबसे कम यानी 7।5 प्रतिशत ही है। इस वजह से एसबीआई की गोल्ड लोन स्कीम की बाजार में तेजी से हिस्सेदारी भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में गोल्ड लोन का मार्किट 2 लाख करोड़ रुपये का है। वहीं एसबीआई की कार लोन और होम लोन में हिस्सेदारी 33 फीसदी है, जबकि गोल्ड लोन में दो प्रतिशत हिस्सेदारी भी नहीं थी। बैंक ने पिछले जुलाई महीने से ही होम लोन के कारोबार पर ध्यान केंद्रित किया है।
यह जानकारी भी दी गई कि एसबीआई ने गांवों और कस्बों के लोगों के लिए “चलो गांव की ओर” योजना भी शुरू की है। इस स्कीम के तहत सभी बड़े अधिकारियों को अलग-अलग गांवों से जोड़ा गया है जो गांवों में जाकर किसानों, छोटे उद्यमियों की फाइनेंशियल जरूरत को समझेंगे और उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। इसके अतिरिक्त लोगों की शिकायतों और सुझावों के लिए भी एसबीआई द्वारा चार अलग- अलग फोन नंबर चालू किए जाने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved