नई दिल्ली: एसबीआई गूगल के तर्ज पर कई सुविधाओं वाले YONO 2.0 को लॉन्च करने वाला है. इसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जो एसबीआई के ग्राहक नहीं हैं. यानी सभी भारतीय YONO 2.0 की सर्विस ले सकेंगे. आइए जानते हैं इस खास सर्विस के बारे में. एसबीआई ने YONO ऐप डिजिटल बैंकिंग के लिए लॉन्च किया. ग्राहक को इस ऐप पर डिजिटल बैंकिंग सहित ई-कॉमर्स सर्विस की सुविधा मिलती है.
क्या है योनो ऐप?
योनो ऐप को एसबीआई ग्राहकों के हित में 16 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत है योनो कैश जो ऐप के साथ ऑनलाइन पोर्टल दोनों में अवेलबल है. इसमें ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती है. यह ग्राहकों को एसबीआई के किसी भी एटीएम और अधिकांश एसबीआई मर्चेंट पीओएस टर्मिनल या ग्राहक सेवा प्वाइंट्स (CSP) से तुरंत पैसे निकालने की सुविधा देता है. इसके साथ ही इस ऐप में आपको एसबीआई से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां मिलती हैं.
योनो ऐप में मिलती हैं ये सुविधाएं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved