डेस्क: बैंकों के सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में लगातार गिरावट आ रही है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरें अब 3 परसेंट से ज्यादा नीचे फिसल चुकी हैं, ये अब 2.70 परसेंट सालाना पर आ गई हैं.
SBI का नया Savings Plus Account
ऐसे में SBI अपने उन कस्टमर्स को अब ज्यादा ब्याज कमाने का मौका दे रहा है, जो अकाउंट में ऊंचा बैलेंस बनाकर रखते हैं. ऐसे SBI ग्राहकों के लिए बैंक लेकर आया है एक नया सेविंग अकाउंट, जिसका नाम है, SBI Savings Plus Account, जो कि मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (Multi Option Deposit Scheme – MODS) से लिंक होता है. इसमें ग्राहकों को सामान्य सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है.
अकाउंट में ये है खास
इसमें सेविंग अकाउंट का सरप्लस पैसा 1000 रुपये के मल्टीपल में टर्म डिपोजिट में ऑटोमैटिक तरीक से ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस बारे में SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये टर्म डिपॉजिट 1 साल से लेकर 5 साल तक होता है. इ MOD डिपॉजिट पर लोन भी लिया ज सकता है.
फ्लेक्सी FD की तरह करता है काम
SBI Savings Plus Account फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करता है, यानी जब अकाउंट में पैसा एक तय सीमा से ज्यादा होता है तो ये फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाता है, जब ये मिनिमम अकाउंट बैलेंस के नीचे जाने लगता है तो पैसा FD से वापस अकाउंट में आ जाता है, ताकि सेविंग अकाउंट में मिनिमम अकाउंट बैलेंस को मेनटेन रखा जा सके.
SBI की वेबसाइट पर sbi.co.in पर मौजूद जानकारी के मुताबिक SBI Savings Plus Account में कस्टमर्स को ये फीचर्स मिलते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved