मुंबई । भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दर (Interest Rate) 10.10 फीसदी से बढ़ाकर 10.25 फीसदी कर दी (Increased from 10.10 percent to 10.25 Percent) । इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ने की संभावना है।
देश के अग्रणी बैंक की उधार दर की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में वृद्धि अब 8 प्रतिशत से 8.85 प्रतिशत के बीच है। नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो गई हैं। ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8 प्रतिशत निर्धारित की गई है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए दरें 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई हैं। बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई अग्रणी बैंक है, इसलिए संभावना है कि अन्य बैंक भी इसका अनुसरण करेंगे और ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved