नई दिल्ली । देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट (alert) जारी किया है. दरअसल, बड़ी संख्या में यूजर्स के कारण, एसबीआई हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है ताकि उन्हें अपने बैंक खातों को फिशिंग, हैकिंग या धोखाधड़ी के प्रयासों की पहचान करने में मदद मिल सके.
बैंकिंग फ्रॉड को देखते हुए एसबीआई का हाई अलर्ट
गौरतलब है कि अंतिम कुछ दिनों में कई मामले सामने आए हैं जिनमें टेक्स्ट मैसेज को छिपाने और संवेदनशील बैंक ग्राहकों को संवेदनशील जानकारी के जरिये धोखा देने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में, सभी बैंक अपने ग्राहकों को अपडेट रखने के लिए टैक्स्ट मैसेज भेजते हैं. ग्राहकों को प्राप्त मैसेज बैंक की तरफ से भेजे जाते हैं या नहीं इसके लिए SBI ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं.
SBI ने दी ये जानकारी
एसबीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुये लिखा कि किसी को भी अंदर आने देने से पहले हमेशा जांच लें कि दरवाजे के पीछे कौन है. बैंक ने कहा एसबीआई ग्राहकों को हमेशा ‘एसबीआई / एसबी’ से शुरू होने वाले शोर्टकोड की जांच करनी चाहिए, उदाहरण के लिए SBIBNK, SBIINB, SBIPSG और SBYONO, बैंक ने आगे अपने खाताधारकों और अन्य ग्राहकों को अलर्ट किया कि अज्ञात स्रोतों के मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दें.
Always check who's behind the door before letting anyone in. Here is your key to safety.#SafeWithSBI #CyberSafety #StayAlert #StaySafe #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/IJ9w1y77RP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 29, 2021
बैंक जारी करता है अलर्ट
गौरतलब है कि देश का सबसे बड़ा बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आए दिन अलर्ट जारी करता रहता है. एसबीआई का अपने ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करता रहता है. इसके लिए बैंक अपने ट्विटर हैंडल और एमएमएस के जरिए ग्राहकों को अलर्ट भेजता रहता है.
टोल फ्री नंबर पर लें जानकारी
एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ‘कस्टमर्स केयर का नंबर’ भी जारी किया है. आप किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर्स 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved