• img-fluid

    SBI ने दिया दशहरा-दिवाली का गिफ्ट, ग्राहकों को कई नई छूट दीं

  • October 25, 2020


    नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI  ने ग्राहकों को दशहरा (Dussehra and Diwali) और दिवाली सहित सभी पर्व-त्योहार में ऑफर दिया है। घर खरीदने से लेकर कार भी खरीद सकते हैं।

    यह सभी कोविड-19 के बाद ग्राहकों के खरीदारी करने के तौर-तरीकों में आए बदलाव के अनुरूप हैं और कंपनी विभिन्न ब्रांड के साथ मिलकर कैशबैक और छूट इत्यादि की पेशकश कर रही है। एसबीआई कार्ड ने कहा कि वह 2,000 से अधिक शहरों में 1,000 से अधिक तरह के ऑफर दे रही है। यह ऑफर एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर 2020 तक चलेगा।

    होम लोन सस्ता तो मिलेगा ही साथ में कई ऐसे लुभावने स्कीम्स भी हैं जिससे आपको फायदा होने वाला है। भारतीय स्टेट बैंक घर खरीदने वालों को लुभाने के लिए होम लोन के प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है। यानी किसी भी होम लोन के लिए लगने वाली फाइलिंग चार्ज के लिए कोई पैसा नहीं खर्च करना होगा।

    कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘ इस साल हमने राष्ट्रीय और खुदरा दुकानदारों के साथ मिलकर 1,000 से ज्यादा तरह के ऑफर तैयार किए हैं। यह ऑफर 2,000 से अधिक शहरों में खुदरा दुकानदारों से लेकर ऑनलाइन खरीदारी तक पर उपलब्ध होंगे।’’ उन्होंने कहा कि इससे हर श्रेणी के ग्राहकों को कार्ड के उपयोग पर लाभ मिलेगा। कार्ड की मदद से ग्राहक देशभर में 1.3 लाख से अधिक दुकानों पर आसान किस्तों में खरीदारी कर सकते हैं।

    होम लोन पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर के हिसाब से योनो (YONO) के जरिये आवेदन करने पर 75 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण पर ब्याज में 0.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। योनो बैंक का डिजिटल ऋण प्लेटफॉर्म है।

    यही छूट आठ महानगरों में तीन करोड़ रुपये तक के आवास ऋण पर दी जाएगी। यदि ग्राहक योनो मंच के जरिये ऋण के लिए आवेदन करते हैं, तो 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। बैंक अभी 30 लाख रुपये तक का आवास ऋण 6.90 प्रतिशत की निचली ब्याज दर पर दे रहा है। 30 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण पर ब्याज दर सात प्रतिशत है।

    Share:

    भारतीय किशोर ने खोजी नई तकनीक, दीवार में बिना छेद किए भारी सामान टांग सकेंगे

    Sun Oct 25 , 2020
    दुबई । संयुक्त अरब अमीरात United Arab Emirates (UAE) में रहने वाले 16 वर्षीय भारतीय किशोर (Indian teenager) ने एक ऐसी तकनीक खोजी है, जिससे दीवार में छेद किए बिना ही भारी सामान लटकाया जा सकता है। अब किशोर ने अपनी इस तकनीक को परिवार के कारोबार का आधार बनाने का फैसला लिया है। मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved