img-fluid

SBI के ग्राहकों को एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

March 12, 2022

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India-SBI) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Fixed Deposit Rates) पर ब्याज दरों में 20-40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये नई दर 10 मार्च 2022 से लागू है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दर 211 दिनों से लेकर 356 दिनों से कम अवधि के लिए 20 आधार अंकों तक बढ़ा दी है।


क्या कहा बैंक ने?
10 मार्च से बल्क FD अब 3.10% से बढ़कर 3.30% हो जाएंगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 3.60% से बढ़कर 3.80 पर्सेंट हो जाएगा। बैंक का कहना है कि 1 साल से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए दरों को 40 आधार अंकों से बढ़ाकर 3.10% से 3.60% कर दिया गया है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.60% से 4.10% कर दिया गया है। बता दें कि एफडी की नई दरें सिर्फ 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा के डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के ब्याज पर लागू की गई है। मतलब ये कि 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट वाले ग्राहकों को इस बढ़ोतरी का फायदा नहीं मिलेगा।

इन्हें भी मिलेगा फायदा
एसबीआई ने कहा कि संशोधित ब्याज दरें नए एफडी के साथ मैच्योर हो रहे एफडी के रिन्युअल पर भी लागू होगा। ये ब्याज दरें सहकारी बैंकों द्वारा रखी गई घरेलू एफडी पर भी लागू होंगी। वहीं, मैच्योरिटी से पहले एफडी विथड्राल पर 1 फीसदी पेनल्टी देना होगा।

Share:

पूर्व सांसद की पत्नी ने पति और सास-ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, महिला आयोग ने यह फैसला

Sat Mar 12 , 2022
जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र (Janjgir-Champa Lok Sabha Constituency) की पूर्व सांसद और जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले (Pradeep Patle) की पत्नी ने अपने पति और सास, ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आज महिला आयोग (Women’s Commission) के समक्ष सुनवाई के दौरान उसने पाई-पाई के लिए मोहताज करने भी आरोप लगाया. जिस पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved