नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की रिसर्च इकाई SBI Research ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना(Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) में जिस तेजी से संक्रमण(infection) फैल रहा है, उसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में हम इस लहर के ‘peak’ पर होंगे.
एसबीआई रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि मई के मध्य तक यानी अब से आगे के 20 दिनों में भारत(India) कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) के ‘peak’ पर होगा. तब देश में कोरोना संक्रमण के करीब 36 लाख मरीज होंगे. हालांकि रिपोर्ट में इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को भी बताया गया है.
एसबीआई रिसर्च ने अपनी ‘The Power of Vaccination’ रिपोर्ट में कहा है कि अन्य देशों के अनुभव के आधार पर वह इस नतीजे पर पहुंची है कि आने वाले 20 दिनों में हम कोरोना की दूसरी लहर के ‘peak’ पर होंगे और हमारा रिकवरी रेट 77.8% होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि रिकवरी रेट में 1% की भी गिरावट होती है तो सक्रिय मामलों की संख्या में 1.85 लाख की बढ़ोत्तरी होती है. अभी के आधार पर रिकवरी में 1% की कमी आने में अभी 4.5 दिन लग रहे हैं ऐसे में अगले 20 दिन में हम कोरोना के ‘peak’ पर होंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी देश का रिकवरी रेट 82.5% है. पिछले एक हफ्ते से देश में कोरोना के रोजाना तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved