नई दिल्ली: डिजिटल बैंकिंग (digital banking) के इस युग में हम अपना ज्यादातर काम ऑलनाइन बैंकिंग और Debit/Credit कार्ड के माध्यम से ही कर लेते हैं. इसने बैंकिंग सर्विसेज को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना दिया है. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) में कार्ड ट्रांजैक्शन करते समय आपको कई तरह की सावधानियों का भी ध्यान रखना होता है. SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए कुछ जरूरी बातों को बताया है, जिसे ध्यान में रखकर आप ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में आपका भी खाता है तो डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transaction) को सुरक्षित रखने के लिए यह जनना जरूरी है कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन पेमेंट करते समय इन बातों का ध्यान रख आप अपने खाते को हैकरों से सुरक्षित रख सकते हैं.
लॉग-इन सुरक्षा: डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए सबसे पहले लॉग-इन करना होता है. यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. इसलिए ऐसा पासवर्ड रखें जो ज्यादा कठिन हो. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें. इसके अलावा अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड या पिन की जानकारी किसी से भी साझा न करें. यहां यह जानना जरूरी है कि बैंक कभी भी आपसे यूजर आईडी, पासवर्ड, पिन, सीवीवी, ओटीपी या कार्ड नंबर की जानकारी नहीं मांगता है. अपने कंप्यूटर, मोबाइल या टैब पर यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID and Password) को कभी भी स्टोर कर के न रखें. बेहतर होगा कि अपनी डिवाइस में ऑटो सेव या रिमेम्बर फंक्शन को निष्क्रिय रखें.
इंटरनेट सुरक्षा: बैंक की वेबसाइट खोलते समय हमेशा https पर जरूर ध्यान दें. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों के वाई-फाई नेटवर्क्स के इस्तेमाल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचें. अगर आपका काम खत्म हो जाए तो हमेशा लॉग आउट करें और ब्राउजर को बंद करें.
यूपीआई सुरक्षा: अपने मोबाइल पिन और यूपीआई पिन को हमेशा अलग-अलग रखें. किसी अनजान यूपीआई अनुरोध पर प्रतिक्रिया न दें. संदिग्ध अनुरोधों पर हमेशा रिपोर्ट करें. अगर आपकी जानकारी के बगैर कोई ट्रांजेक्शन हुआ है तो तुरंत यूपीआई सर्विस को निष्क्रिय कर दें.
कार्ड की सुरक्षा: डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते समय एटीएम मशीनों या पीओएस डिवाइसेज पर नजर रखें. इनमें पिन डालते समय सावधानी बरतें और कीपैड को कवर रखें. डेबिट कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन को ऑनलाइन बैंकिंग से ही करें और जिसे भुगतान कर रहे हैं उसकी प्रमाणिकता जरूर जांच लें. कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन के लिए एक लिमट तय कर लें.
मोबाइल बैंकिंग: मोबाइल बैंकिंग के लिए मजबूत पासवर्ड और बायोमीट्रिक परमिशन को हमेशा सक्रिय रखें. अपना मोबाइल पिन किसी से साझा न करें. बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेश का इस्तेमाल करेंगे तो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर रहेगा. किसी अनजान ऐप को डाउनलोड करने और पब्लिक प्लेस के वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचें.
सोशल मीडिया सुरक्षा: सोशल मीडिया पर आप जिससे बात कर रहे हैं उसकी पहचान की हमेशा पुष्टि करें. किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत वित्तीय और गोपनीय जानकारी के बारे में न तो चर्चा करें और न इसे साझा करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved