उज्जैन। कल देर रात नागझिरी थानाप्रभारी गश्त कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र नूरानी नगर में जब वे 3 बजे पहुँचे तो वहाँ स्थित एसबीआई के एटीएम में सरिया लेकर युवक घुसता दिखा। यह देख टीआई कुछ दूरी पर रुक गए और उन्होंने वहीं से निगाह रखी। इस दौरान उक्त बदमाश ने एटीएम मशीन का ढक्कर तोड़ दिया और पैसे निकालने की कोशिश करने लगा तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नागझिरी थानाप्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि कल रात 3 बजे जब वे नूरानी नगर से गुजर रहे थे तभी वहाँ स्थित एसबीआई के एटीएम में एक संदेही युवक सरिया लेकर घुसा। शंका होने पर वे दूर ही रुक गए और उन्होंने निगरानी करना शुरू कर दी। उक्त युवक एटीएम में घुसा और उसने सरिये से एटीम मशीन का ढक्कन पूरी तरह से तोड़ दिया और वह अंदर से रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान टीआई पुलिस जवानों के साथ पहुँच गए और रुपए निकालने से पहले ही उक्त बदमाश को पकड़ लिया। आरोपी को थाने ले आए। थाने पर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पिता सुरेश शर्मा निवासी उरई बताया। वह 10 साल पहले उज्जैन की सांई विहार कॉलोनी में रहता था तभा फिर वापस उरई चला गया था। रात में पूछताछ के दौरान पता चला कि सिंधी कॉलोनी के एक मंदिर में भी उसने चोरी की है और टे्रनों में मोबाईल चुराने की वारदात कर चुका है। उसकी पत्नी की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा वह अपने पिता की पेंशन पर गुजारा कर रहा है। पुलिस उससे और भी वारदातों का पता लगा रही है तथा जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved