नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर्स(Customers) के लिए जरूरी खबर है. बैंक की कुछ सेवाएं 20 जून यानी आज बाधित (Some services will be disrupted today) रहेंगी. ऐसे में अगर आपने आज ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) से जुड़े काम की प्लानिंग की है तो पहले कन्फर्म कर लें. वरना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. बैंक ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी है. इसके अनुसार मेंटेनेंस की वजह से 40 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधा भी प्रभावित रहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved