• img-fluid

    SBI ने कस्टमर्स को किया अलर्ट, आज 40 मिनट तक नहीं हो पाएगा ये काम

  • June 20, 2021

    नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर्स(Customers) के लिए जरूरी खबर है. बैंक की कुछ सेवाएं 20 जून यानी आज बाधित (Some services will be disrupted today) रहेंगी. ऐसे में अगर आपने आज ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) से जुड़े काम की प्लानिंग की है तो पहले कन्फर्म कर लें. वरना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. बैंक ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी है. इसके अनुसार मेंटेनेंस की वजह से 40 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधा भी प्रभावित रहेगी.



    बैंक की तरफ ट्वीट करके कहा गया है, ‘हम बैंकिंग अनुभवों बेहतर बनाने के लिए 20 जून को 1 बजे से 1:40 तक मेंटेंनस का काम करेंगे. जिसकी वजह से इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित रहेंगी.’
    गौरतलब है कि पिछले महीने मेंटेनेंस की वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॅर्म के साथ-साथ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित हुई थी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है. मौजूदा समय में बैंक के देशभर में 22,000 हजार से ज्यादा ब्रांचेज हैं. 31 दिसंबर 2020 तक 85 मिलियन उपभोक्ता इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले रहे हैं.

    Share:

    Delivery Boy आया था साइकिल से गया Bike से

    Sun Jun 20 , 2021
    हैदराबाद। भारत देश हमेशा से अपने संस्कारों के चलते विश्व के अन्य देशों के लिए मिसाल बना हुआ है। जब सांप्रदायिक सद्भावना की बात आती है तो भारत विश्व में सबसे अग्रणी माना जाता है, हो भी क्यो नहीं, यहां मदद धर्म की मोहताज नहीं है। यहां किसी गरीब को मदद की दरकार होती है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved