नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहें क्योंकि बाहर निकलने से बड़ा खतरा इस वक्त कुछ भी नहीं।
कोरोना काल में ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ा
डिजिटल होती जिंदगी में अब आपके ज्यादातर काम स्मार्टफोन से चुटकियों में हो जाते हैं। कोरोना महामारी के बीच डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है। लोग ऑनलाइन तरीके से पैसों का लेन-देन कर रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी के साथ साथ एक और बीमारी भी है जिसने बैंकिंग यूजर्स पर घात लगाकर हमला है किया, वो है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड। इसलिए जितना सतर्क हम कोरोना से बचने के लिए हैं, उतनी ही सावधानी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त जरूरी है।
QR कोड से पेमेंट पर SBI का अलर्ट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए twitter पर समय समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है। ताकि उसके ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग का सही तरीके से बिना किसी खतरे के फायदा उठा सकें। हाल ही में SBI ने QR कोड स्कैन को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। SBI ने कहा है कि किसी दूसरी की ओर से भेजे गए QR कोड को कभी स्कैन न करें, नहीं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, आपके खाते से पैसा कट जाएगा।
You don’t receive money when you scan a QR code. All you get is a message that your bank account is debited for an ‘X’ amount. Do not scan #QRCodes shared by anyone unless the objective is to pay. Stay alert. #StaySafe. https://t.co/EXGQB7YFT9#QRCodes #InternetBanking
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 27, 2021
ऐसे होता है QR कोड से बैंक फ्रॉड
कैसे किसी की ओर से भेजे गया QR कोड आपका बैंक खाता खाली कर सकता है, इस समझाने के लिए SBI ने एक बेहद इंटरेस्टिंग वीडियो भी शेयर किया है। इस घटना का शिकार देश के हजारों लोग हो चुके हैं। जिसमें एक ऑनलाइन ठग ग्राहक को डायनिंग टेबल की पेमेंट के लिए QR कोड भेजता है। लेकिन ग्राहक इस बात से अलर्ट है कि QR कोड हमेशा पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल होता है न कि पेमेंट रिसीव करने के लिए। इसलिए वो इस रिक्वेस्ट को नहीं मानते हैं। अगर वो QR कोड को स्कैन करते तो उनके खाते से पैसे कट जाते।
ATM पर QR कोड से निकाल सकते हैं पैसा
SBI ने कुछ समय पहले ही बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा की शुरुआत की है। यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में YONO ऐप होना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आपके पास SBI डेबिट कार्ड नहीं है तो आप ATM से पैसे कैसे निकाल सकते हैं। ATM में एक विकल्प होगा QR कोड स्कैन, इसे क्लिक करें। YONO ऐप से कोड को स्कैन करें, कैश अमाउंट डालें और ENTER करें। बस हो गया। इसके लिए आपको किसी OTP की भी जरूरत नहीं होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved