• img-fluid

    लायन आफ द रीजन अवार्ड से सम्मानित हुए सक्सेना

  • April 20, 2024

    • रीजन कान्फ्रेंस में लायंस क्लब गोल्ड को मिले 14 अवार्ड

    उज्जैन। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 की कान्फ्रेंस नागदा में आयोजित हुई जिसमें लायंस क्लब गोल्ड को विभिन्न गतिविधियों के लिए 14 अवार्ड प्राप्त हुए, वहीं क्लब के चार्टर अध्यक्ष संजय सक्सेना को लायन ऑफ द रीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।


    लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233 जी-2 के रीजन ब्लू के रीजन चेयरपर्सन अजय गरवाल की नागदा में आयोजित रीजन कांफ्रेंस कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.थावरचंद गहलोत एवं पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर एजेएफ डॉ. राजू मनवानी के आतिथ्य में आयोजित हुई। कान्फ्रेंस में लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड को रीजन में सर्वाधिक 14 अवॉर्ड प्राप्त हुए। क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन संजय सक्सेना को लायन ऑफ द रीजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही गोल्ड क्लब को रीजन का सर्वश्रेष्ठ क्लब, आर. एम. शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ झोन चेयरपर्सन, राहुल पंड्या को अध्यक्ष विभूषण, डॉ. प्रिंस कुशवाह को सर्वश्रेष्ठ सचिव, महेंद्र सिंह को श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष का और डेरेक विलियम्स को विशिष्ट सेवा सम्मान अवार्ड प्राप्त हुआ। गोल्ड क्लब द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह को सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन, सर्वश्रेष्ठ फोटो एल्बम, श्रेष्ठ स्क्रेप बुक और संजय सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ पिन कलेक्शन अवार्ड, लीडरशिप पर सर्वश्रेष्ठ सक्सेस स्टोरी वीडियो एवं मेंबरशिप पर सर्वश्रेष्ठ सक्सेस स्टोरी वीडियो अवार्ड प्राप्त हुए।

    Share:

    कोट मोहल्ला चौराहे से बेगमबाग तक सड़क पर रखा था दुकानदारों ने सामान, निगम ने जब्त किया

    Sat Apr 20 , 2024
    कंट्रोल रूम के सामने चौराहे पर खड़े ठेलों सहित गुमटियाँ हटाकर सड़क खाली कराई उज्जैन। नगर निगम के अमले ने कल कोटमोहल्ला चौराहे से लेकर बेगमबाग तक व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान जमाकर किए गए कब्जे को अतिक्रमण से मुक्त कराया और यहाँ से गुमटियाँ, ठेले और काउंटर टेबल सहित अन्य सामान जब्त किया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved