जोधपुर, 27 जुलाई । सावन मास का चौथा सोमवार भी जोधपुर में सूखा बीत गया। यहां आज भी बारिश नहीं हुई। लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है लेकिन मेघ यहां जमकर नहीं बरस रहे है। कहा जा रहा है कि मेघ पूर्वोत्तर राज्यों में ठहरे हुए है। इस सप्ताह के अंत तक मानसून के फिर से सक्रिय होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। आगामी एक दो दिन में प्रदेश में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।
मारवाड़ में अभी तक मानसूनी बारिश का दौर सुस्त चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के करीब 23 जिलों में अब भी सूखा है और झमाझम बारिश का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रिय है और मेघ जमकर बरस रहे हैं जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में अब तक औसत से भी कम बारिश रेकॉर्ड हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में अब भी मानसून सक्रिय होने में करीब तीन चार दिन तक का समय लगने की आशंका है। हालांकि उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले एक दो दिन में मानसून रफ्तार पकडऩे व बारिश का दौर कई इलाकों में शुरू होने का पूर्वानुमान है।
सावन के चौथे सोमवार पर आज भी बारिश की संभावनाएं होने के बावजूद बादल बिना बरसे निकल गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बारिश की संभावना तो है, लेकिन अच्छी बारिश के लिए इंतजार करना होगा। सोमवार सुबह मौसम शुष्क रहा। शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रही लेकिन सूर्योदय के बाद बादल छंटते ही उमस से लोग बेहाल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved