डेस्क: सनातन परंपरा में कल्याण के देवता माने जाने वाले भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा सबसे सरल और शीघ्र फलदायी मानी गई है. भोले शंकर, गंगाधर, नीलकंठ आदि के नाम से पूजे जाने वाले महादेव की पूजा कभी भी और किसी भी दिन की जा सकती है, लेकिन उनकी साधना-आराधना के लिए श्रावण मास (Shravan Month) को सबसे उत्तम माना गया है, जो कि इस साल 14 जुलाई 2022 से लेकर 12 अगस्त 2022 तक रहेगा. शिव कृपा बरसाने वाले श्रावण मास क्या धार्मिक महत्व है, आखिर यह मास भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को क्यों प्रिय है और इसमें किस दिन और किस मुहूर्त में पूजा करना फलदायी रहेगा आइए इसे उत्तराखंड ज्योतिष (Astrology) परिषद के अध्यक्ष पं. रमेश सेमवाल के माध्यम से जानते हैं.
भगवान शिव को क्यों प्रिय है श्रावण मास
कब-कब पड़ेगा श्रावण सोमवार का व्रत
श्रावण मास में औढरदानी भगवान शिव की पूजा कोई भी भक्त कभी भी कर सकता है, लेकिन इसमें पड़ने वाले सोमवार के दिन विधि-विधान से शिव साधना करने का बहुत ज्यादा महत्व है. आइए जानते हैं कि शिव कृपा बरसाने वाले श्रावण सोमवार कब-कब पड़ेंगे.
कैसे रखें श्रावण सोमवार का व्रत
श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार के दिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठें और स्नान-ध्यान करने के बाद दाहिने हाथ में जल लेकर श्रावण सोमवार के व्रत का संकल्प करें. इसे बाद सभी देवी-देवताओं का ध्यान करने के बाद भगवान शिव को गंगा जल से स्नान कराएं और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए विधि-विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें. यदि रुद्राभिषेक न कर पाएं तो श्रद्धा और विश्वास के साथ गंगाजल और बेलपत्र जरूर चढ़ाएं.
कब पड़ेगी शिवरात्रि
इस साल भगवार शिव की कृपा बरसाने वाली शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को मनाई जाएगी. शिवरात्रि पर विधि-विधान से भगवान शिव की चार प्रहर की साधना-आराधना करनी चाहिए. शिवरात्रि पर भगवान शिव के रुद्राभिषेक करने का बहुत ज्यादा महत्व है. ऐसे में इस महापर्व पर शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घी, बेलपत्र, बेल का फल, धतूरा, रुद्राक्ष, मिठाई, आदि अर्पित करके भगवान शिव के मंत्र का जाप करना चाहिए.
शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
इस साल शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को पड़ेगी. पंचांग के अनुसार इस दिन चतुर्थी तिथि 06:45 बजे से प्रारंभ होकर 27 जुलाई 2022 को 09:10 बजे तक रहेगी.
शिवरात्रि पर जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
शिवरात्रि के महापर्व पर भगवान शिव को जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त 26 जुलाई 2022 को सायंकाल 07:23 बजे से प्रारंभ होकर 09:27 मिनट तक रहेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved