• img-fluid

    Sawan 2023 : जानिए सावन का पहला सोमवार कब पड़ रहा? और कैसे करें पूजा

  • July 07, 2023

    उज्‍जैन (Ujjain)।  Sawan 2023 : सावन के पावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भगवान शंकर (bhagavaan shankar) की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। भगवान शंकर का दिन सोमवार होता है। 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है।

    सावन के पहले सोमवार की पूजा- विधि

    पूजा- विधि
    सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
    घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
    सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
    शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
    भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
    भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
    भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।



     

    सावन सोमवार लिस्ट

    पहला सोमवार अष्टमी 10 जुलाई

    दूसरा सोमवार अमावस्या 17 जुलाई, हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या

    तीसरा सोमवार24 जुलाई, मलमासीय सोमवार

    चौथा सोमवार 31 जुलाई प्रदोष व्रत

    पांचवां सोमवार 07 अगस्त

    छठवां सोमवार 14 अगस्त

    सातवां सोमवार 21 अगस्त

    आठवां सोमवार 28 अगस्त

     

    सावन सोमवार व्रत का महत्व-

    सावन के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है, जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है।

    पूजन सामग्री की लिस्ट- पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।

    Share:

    Shanaya Kapoor साउथ फिल्म ‘वृषभ’ से करेंगी एक्टिंग डेब्यू

    Fri Jul 7 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर का डेब्यू काफी समय से चर्चा में है। अब शनाया (Shanaya Kapoor) के साउथ डेब्यू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शनाया एक पैन इंडिया फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया कपूर मोहनलाल की फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved