• img-fluid

    Hackers से बचाएं अपना Account, जानिए ऑनलाइन प्रजेंस को सेफ रखने के बेस्ट टिप्स

  • March 12, 2021

    नई दिल्ली। आजकल इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन और डेली रूटीन के लिए इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता जहां एक ओर आपके लाइफ को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर आपके वर्चुअल दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा भी पैदा कर रही है। आपका हर ऑनलाइन एक्शन जैसे कि बिल का पेमेंट, ग्रॉसरी की शॉपिंग या फिर सोशल मीडिया प्रोफाइल सब के लिए अलग-अलग अकाउंट होता है और ये सारे अकाउंट पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होते हैं।

    सोचिए क्या होगा अगर आपका अकाउंट किसी गलत हाथों में चला जाए तो कोई एक पल में आपके बैंक अकाउंट को साफ कर सकता है या आपकी प्राइवेसी को चुरा सकता है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको अपने ऑनलाइन प्रोफाइल को सुरक्षित करना है। आइए हम जानते हैं कि कैसे आप अपने पासवर्ड को सिक्योर रख सकते हैं। हम अपने पासवर्ड को चुनते समय हमेशा कंफ्यूज होते हैं। इसके लिए आजकल कई पासवर्ड मैनेजर हैं।

    आपने कई ऑनलाइन सर्विसेज को यूज करते समय देखा होगा कि आपको पासवर्ड सजेस्ट किया जाता है और इसके साथ ही उनको सेव करने का भी ऑप्शन सेम ब्राउजर में दिया जाता है और लॉग इन के समय ऑटोमेटिक आपका पासवर्ड भी ऑटोफिल होता है। यहीं से पासवर्ड मैनेजर का कांसेप्ट आता है। तो हम आपको कुछ अच्छे पासवर्ड मैनेजर और पासवर्ड ट्रिक्स बताएंगे।

    मार्केट में उपलब्ध कुछ अच्छे पासवर्ड मैनेजर जैसे कि LastPass, 1Password और Dashlane इत्यादि हैं। ये पासवर्ड मैनेजर फ्री और प्रीमियम वर्जन के साथ उपलब्ध है। ये आपके ऑनलाइन प्रोफाइल, ट्रांसक्शन और प्राइवेसी को हैकर्स से सुरक्षित रखते हैं। आप चाहे तो सिंगल या फैमिली यूज के लिए इनका प्रीमियम वर्जन ले सकते हैं। अपने पसंद का पासवर्ड मैनेजर चुनने के बाद आप अपने वेब ब्राउजर में अपने पासवर्ड्स को ऐड कर सकते हैं। आप अपने पासवर्ड मैनेजर से अपने पासवर्ड इंपोर्ट-एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। जानिए पासवर्ड को प्रोटेक्ट करने के कुछ तरीके :-

    1. सिर्फ पासवर्ड पे संतुष्ट न हों : हमेशा आप जब भी पासवर्ड बनाते हैं तो उसमे टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) का यूज जरूर करें। टू स्टेप वेरिफिकेशन में आपके पासवर्ड डालने के बाद आपको दूसरे किसी डिवाइस पे लिंक या कोड के द्वारा इसे वैलिडेट करना होता है।

    2. हमेशा बड़े पासवर्ड्स बनाये : छोटे पासवर्ड्स को क्रैक करना या चुराना हैकर्स के लिए बहुत आसान होता है। हमेशा लंबे पासवर्ड्स या पासफ्रेज को यूज करें जैसे कि ‘Raccoon Doorknob Spacecraft’ जिसे चुराना बहुत मुश्किल होगा।

    3. अपने पासवर्ड को यूनिक रखें : अपने बनाए गए किसी भी पासवर्ड को दुबारा या किसी और जगह यूज न करें। हर बार नए पासवर्ड्स बनाएं।

    4. हमेशा बैकअप पासवर्ड के लिए भी बैकअप प्लान बनाएं। आपका पासवर्ड मैनेजर आपके मास्टर पासवर्ड को नहीं जानता। इस केस में अगर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन के साथ अपने पासवर्ड भी भूल जाए तो क्या हो। इसलिए अपने पासवर्ड मैनेजर के मास्टर पासवर्ड का भी बैकअप जरूर बनाएं।

    Share:

    Facebook यूजर्स के लिए अच्छी खबर : अब एक मिनट का वीडियो बनाकर कमा सकेंगे पैसे

    Fri Mar 12 , 2021
    नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया (Social Media)से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook)लोगों को पैसा कमाने का मौका दे रहा है। फेसबुक इंक (Facebook Inc) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स (content creators) को विज्ञापनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved