• img-fluid

    भाई को बचाने 11 साल की बहन सियार से भिड़ी, छह साल के मासूम को जबड़े से खींच लाई

  • July 17, 2024

    नई दिल्‍ली । लखनऊ के रहीमाबाद (Rahimabad area of ​​Lucknow)इलाके के मवईकला गांव (Mawaikala Village)में मंगलवार सुबह सियार ने भाई-बहन(The jackal killed his brother and sister) समेत छह लोगों पर हमला(Attack on people) कर घायल कर दिया। इलाज के लिए सभी को सीएचसी मलिहाबाद भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप की बेटी नेहा (11) और बेटा हर्ष (6) सुबह गांव के बाहर खेल रहे थे। अचानक हर्ष पर सियार ने हमला बोल दिया। सियार ने उसे कई जगह काट कर जमीन पर गिर दिया। यह देख भाई को बचाने के लिए बहन नेहा दौड़ी और भाई को सियार के जबड़े से छुड़ाने के लिए भिड़ गई। सियार ने उस पर भी हमला बोल दिया।

    शोर शराबा सुनकर गांव के चांद हसन लाठी लेकर सियार को खदेड़ने लगे। सियार ने उनके हाथ और पैर पर काट लिया। सियार भागा और खेत में काम कर रही माया देवी पर हमला बोल दिया। ग्रामीण जुटे और सियार को लाठी डंडा लेकर दौड़ाया। सियार भागा और बाग की रखवाली कर रहे अशोक (27) के हाथ में काट कर भाग निकला। तभी साइकिल से अपने घर लौट रहे पुरई पर हमला बोल दिया। वह गिर गए। ग्रामीणों ने दौड़कर पुरई की जान बचाई।

    बहन ने भाई को बचाया

    अपने छोटे भाई हर्ष पर सियार द्वारा हमला किए जाने से बहन नेहा (11) डरी नहीं। वह भाई को बचाने के लिए सियार के पास पहुंच गई। छोटे भाई को सियार के जबड़े से छुड़ा लिया। बिना डरे भाई के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। नेहा की हिम्मत की सभी ग्रामीण खूब सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नेहा हिम्मत नहीं दिखाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    Share:

    Delhi: AAP और Congress की राहें अलग? विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे कार्यकर्ताओं से बोले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

    Wed Jul 17 , 2024
    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन के इंडिया ब्लॉक (India Block) से अलग होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार का दिल्ली कांग्रेस चीफ (Delhi Congress president) देवेंद्र यादव (devendra yadav) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों (assembly elections0 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved