• img-fluid

    NSUI का शिक्षा बचाओ, देश बचाओ अभियान

  • November 09, 2021

    • प्रदेश अध्यक्ष त्रिपाठी बोले- समय पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित नहीं होने से योग्य उम्मीदवार हो रहे अयोग्य

    भोपाल। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आव्हान पर मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान की पोस्टर जारी कर शुरूआत की। एनएसयूआई अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की सभी मांगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी परीक्षाओं में घोटाले हो रहे। जिससे देश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की परीक्षा समय अनुरूप नहीं होने की वजह से देश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा हैं। वही कई परीक्षाओं में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा फर्जीवाडा़ भी किया जा रहा हैं जो छात्र – छात्राओं के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। प्रतियोगी परीक्षाएं समय से सरकार नहीं करवा पा रही हैं, जिससे कई योग्य उम्मीदवारों की उम्र समय से अधिक हो गयी है। सरकार उन युवाओं को रियायत भी नहीं दे रही हैं, जिससे देश के लाखों मेहनती युवाओं के रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं। त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश और प्रदेश में शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में गिरावट आएगी। इससे निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।


    नई शिक्षा नीति से बढ़ी परेशानी
    त्रिपाठी ने कहा कि देश और प्रदेश में जो नई शिक्षा नीति लागू की गई हैं, उससे छात्र-छात्राओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कोरोना के दौरान नई शिक्षा नीति लागू कि गई जिसके बारे में शिक्षकों को भी पूरी जानकारी नहीं हैं। ना ही सरकार द्वारा कोई प्रशिक्षण करवाया गया और सरकारी शिक्षा को बचाने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। त्रिपाठी ने कहा कि सभी वर्गों को एक समान शिक्षा खासकर उच्च शिक्षा कैसे मिल सकेगी, जो सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी लगातार महंगी होती जा रही है। नई शिक्षा नीति में जो कुछ लिखा हुआ है। सरकार लागू करने में पूर्णता विफल साबित होगी।

    लगातार बढ़ रही बेरोजगारी
    त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी से लाखों युवा परेशान हैं केन्द्र और प्रदेश सरकार ने पिछले कई वर्षों में युवाओं से रोजगार छिनने का कार्य किया है वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार द्वारा रोजगार देने की बजाए रोजगार छीनने का कार्य किया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को कोराना काल के दौरान लाखों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में कटौती की। वहीं हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी ही नहीं गई, जिसकी वजह से निम्न वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेजों की फीस भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस अवसर पर भोपाल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार, प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर, हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाडा और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Share:

    सुनी सुनाई : मंगलवार 09 नवंबर 2021

    Tue Nov 9 , 2021
    महामूर्ख कलेक्टर मप्र में यह प्रशासनिक अराजकता का सबसे बड़ा उदाहरण है कि पटवारी महासंघ के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर मुरैना कलेक्टर को महामूर्ख कलेक्टर बता रहे हैं। दरअसल मुरैना कलेक्टर ने पटवारियों को राजस्व पखवाड़ा और स्वामित्व योजना सहित लघु सिंचाई और जियो टैग जैसे कामों की जिम्मेदारी सौंपी थी। फेसबुक पर मप्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved