img-fluid

Saurabh Chaudhary ने प्रेसिडेंट्स कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता

November 07, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने शनिवार को आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप (ISSF President’s Cup) की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में चौधरी ने कुल 24 अंक हासिल किए, जबकि भारत के ही अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने कांस्य पदक (bronze medal) जीता। जर्मनी (Germany) के क्रिश्चियन रिट्ज (Christian Reitz) ने 34 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वर्मा ने पांच शॉट्स की दूसरी श्रृंखला के बाद २१ का स्कोर बनाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। ईरान (Iran) के ओलंपिक चैंपियन जावेद फोरोफी (Olympic champion Javed Foroughi) इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। जावेद पहली पांच शाट श्रृंखला के बाद चौथे स्थान से बाहर होने वाले थे। फाइनल में पांच-पांच शॉट्स की तीन श्रृंखलाएं शामिल थीं।चौधरी फाइनल में जगह बनाने के लिए पहले सेमीफाइनल 24-25 में रिट्ज से दूसरे स्थान पर रहे थे। तो दूसरी तरफ वर्मा ने दूसरे सेमीफाइनल में जावद को 27-24 से हराकर मेडल राउंड में जगह बनाई थी। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में, युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर 23 के साथ सेमीफाइनल 1 में तीसरे स्थान पर रहीं।


बता दे की आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप (ISSF President’s Cup) आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल (ISSF World Cup Finals) का एक नया नाम है, जहां विश्व रैंकिंग के अनुसार वर्ष के शीर्ष 12 एथलीटों को संबंधित ओलंपिक (Olympic) आयोजनों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत एथलीटों को निर्धारित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। व्यक्तिगत विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ गोल्डन टारगेट (The Golden Target) से सम्मानित किया जाएगा।व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं

Share:

घर बैठे आसानी से पैन कार्ड को आधार से कर सकते हैं लिंक, बस इन आसान टिप्‍स को करें फॉलो

Sun Nov 7 , 2021
नई दिल्ली। आधार और पैन यह दोनों ही दस्तावेज (Document) मौजूदा वक्त में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक हैं। आपको बताते चलें कि, पैन को आधार (aadhaar) से लिंक करना अनिवार्य बना दिया गया है। पैन को आधार से लिक करने की समय सीमा को आगे भी बढ़ा दिया गया है। पैन से आधार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved