मेरठ । मेरठ (Meerut) के सौरभ हत्याकांड (Saurabh case) को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल (Muskaan and Sahil) शिमला, मनाली और कसोल घूमने चले गए थे। सौरभ के परिजनों ने इस मामले में कुछ और लोगों की भी भूमिका होने का आरोप लगाया था। कहा था कि मुस्कान के परिजनों को सौरभ की हत्या की जानकारी थी, लेकिन 15 दिन तक किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। ऐसे में पुलिस ने बाकी लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
सौरभ की हत्या का खुलासा 18 मार्च को हुआ था। इसके बाद शव को नीले ड्रम से निकाला गया। मामले में सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को जेल भेजा था। इस मामले में सौरभ के भाई और मुकदमा वादी बबलू राजपूत ने पुलिस के सामने आरोप लगाया था कि वारदात में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी है। उन्होंने क्राइम ब्रांच से जांच कराने की मांग की थी।
सौरभ के परिजनों के आरोप पर पुलिस ने हत्याकांड में बाकी लोगों की भूमिका की जांच शुरू की है। इसमें मुस्कान के परिजनों के नाम सामने आए हैं। पता किया जा रहा है कि सभी के मोबाइल फोन की लोकेशन हत्या वाली रात कहां थी। इसके अलावा इनकी कॉल डिटेज खंगाली जा रही है।
दूसरी ओर, ये भी पता किया जा रहा है कि सौरभ की हत्या और मुस्कान-साहिल के हिमाचल जाने के बाद सौरभ के घर पर कौन-कौन पहुंचा था। इस मामले में जांच का दायरा बढ़ाया गया है। हालांकि, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक मुस्कान और साहिल के अलावा किसी अन्य की भूमिका सामने नहीं आई है।
भाई बोला, इंसाफ के लिए कितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़े, हम संघर्ष करेंगे
सौरभ की तेरहवीं की रस्म बुधवार को ब्रह्मपुरी स्थित आवास पर की गई। इस दौरान सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए चाहे कितना भी समय लग जाए, वो हारेंगे नहीं। वहीं, दूसरी ओर आरोप लगाया कि जिस तरह से साहिल की नानी जेल में मुलाकात करने पहुंच गई, उसी तरह से मुस्कान के परिजन भी आगे जाकर उसे केस में मदद करेंगे। इस मामले में मुस्कान के परिजनों की भूमिका होने का भी आरोप लगाया।
सौरभ की तेरहवीं में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। तमाम रिश्तेदार जमा हुए थे। स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधि भी घर पहुंचे। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा भी आए। सौरभ के भाई राहुल ने मांग की कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। साथ ही कहा कि मुस्कान के मां-बाप फिलहाल कह रहे हैं कि उनका मुस्कान से वास्ता नहीं है, लेकिन बाद में मदद करेंगे। राहुल ने कहा कि वे लोग सौरभ की बेटी पीहू को भी लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देंगे। कहा कि हम नहीं चाहते प्रमोद रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने जैसी परवरिश अपनी बेटी मुस्कान को दी थी, वैसी हमारी बच्ची पीहू को दें।
साहिल से जेल में मिलीं नानी, कहा-बहुत गलत किया
सौरभ के हत्यारोपी साहिल से मिलने बुधवार को उसकी नानी पुष्पा देवी जेल पहुंचीं। मुलाकात की पर्ची लगाने के बाद उन्हें साहिल से मिलने दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पुष्पा देवी ने कहा कि सौरभ के साथ जो हुआ, वो अति है। अपने साहिल के जेल जाने से ज्यादा उस बच्चे की मौत का दुख है। अब कोर्ट और वकील हैं और वही लोग सजा देंगे। कहा कि साहिल न तो तंत्र मंत्र करता है, न उसकी सौरभ से दुश्मनी थी। सब कुछ मुस्कान के कहने पर किया गया है। मुस्कान ने ही सौरभ की हत्या साहिल से कराई है।
कपड़े और नमकीन लेकर पहुंचीं नानी
पुष्पा देवी ने कहा कि वह साहिल से मिलने आई हैं। साहिल की याद आ रही थी। मिलना तो था ही। सौरभ को लेकर सवाल किया तो कहा कि साहिल से ज्यादा मुझे उस बच्चे सौरभ का दुख है। सूर्य नारायण भगवान मेरे सामने हैं और साफ बता रही हूं कि उस बच्चे के साथ जो हुआ, वो अति हुई। साहिल ने जो किया, उसकी सजा मिले। अब साहिल से मिलने के लिए जा रही हूं। कुछ कपड़े और नमकीन लेकर आई हूं।
मुस्कान को नहीं पहचानती, उससे नहीं मिलूंगी
साहिल से मुलाकात कर बाहर निकलीं पुष्पा देवी ने बताया कि साहिल से बात हुई है। उसने कहा कि उसने इतना सब कुछ नहीं किया है। साहिल ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। पुष्पा देवी ने कहा कि साहिल को कोई परेशानी होगी तो भी वह नहीं बताएगा और कह देगा कि ठीक हूं। मुस्कान से मुलाकात के सवाल पर पुष्पा देवी बोलीं कि मुस्कान से मिलने नहीं आई हूं। मैंने आज तक मुस्कान को नहीं देखा और न ही पहचान सकती हूं। कहा कि यह सब साजिश लड़की मुस्कान की रची है। बताया कि साहिल कोई तंत्र मंत्र नहीं करता था। सिर्फ भोले बाबा को मानता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved