• img-fluid

    विरोध-जाम और गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने AAP कार्यकर्ताओं से जेल से ना डरने की दी सलाह

  • March 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi.)। कथित शराब घोटाले (Alleged liquor scam) के मामले में दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता और जल्द मंत्री बनने जा रहे सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि जेल दिल्ली सरकार के अधीन है और वहां बहुत मजे हैं।

    जानकारी के लिए बता दें कि कार्यकर्ताओं को जेल से ना डरने की सलाह देते हुए सौरभ ने यह बात कही थी। अब उनका वह वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इसे शेयर करते हुए तंज कसा कि वहां मसाज की सुविधा भी उपलब्ध है। गौरतलब है कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज के वीडियो सामने आए थे और इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
    वीडियो में सौरभ भारद्वाज उनके साथ मंत्री बनने जा रहीं आतिशी के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिख रहे हैं। इसमें सौरभ कहते हैं, ‘आम आदमी पार्टी लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार है। आम आदमी पार्टी सोच के आई है, नरेंद्र मोदी से लड़ने के लिए कई लोगों की कुर्बानी देनी पड़ेगी। कुर्बानी के लिए तैयार हो? जेल जाने से डर तो नहीं लग रहा? बहुत मजे रहते हैं, कोई दिक्कत नहीं रहती।’ सौरभ के यह कहते ही ठहाका गूंजने लगता है। साथ में खड़ी आतिशी भी हंसने लगती हैं।

    सौरभ ने आगे कहा कि कोई दिक्कत नहीं, कई साथी अंदर हैं। उसने बातचीत हुई है, मजे में हैं। कोई चिंता की बात नहीं है। अच्छी बात यह है कि जेल दिल्ली सरकार की है।’ यह कहते ही लोग तालियां बजाते हैं। कभी ‘आप’ में रहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘तभी तो वहां आप के ठग नेताओं को मालिश तक की सुविधा उपलब्ध है।


    मेरी दिल्ली आप के ठगों से सावधान।’ उनका इशारा सत्येंद्र जैन के समाज वीडियो को लेकर था, जिनके कई वीडियो पिछले दिनों तिहाड़ से सामने आए थे। सत्येंद्र जैन का कुछ कैदी मसाज करते दिखे थे। ‘आप’ ने यह कहकर बचाव किया था सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथैरेपी लेने की सलाह दी थी।

    आपको बता दें कि सरमा को नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी के लिए प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है। 2016 में कांग्रेस को हराने में उनकी प्रमुख भूमिका था। मेघालय के मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात पर चर्चाएं हो रही हैं। चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना नजर आ रही है।

    Share:

    मेघालय में कांग्रेस का बुरा हाल, मेघालय में त्रिशंकु के आधार!

    Thu Mar 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) की मतगणना (vote counting) गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। 60 सीटों वाले मेघालय विधानसभा (Meghalaya Assembly )में 59 सीटों पर मतदान हुआ था। 48 सीटों के रुझान आधिकारिक रूप से सामने आए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रुझानों में एनपीपी 25 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved