कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद अब टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। कई सीरियल के नए एपिसोड टेलिकास्ट होने शुरू हो चुके हैं, तो वहीं कई सीरियल के नए एपिसोड अगले हफ्ते से टेलिकास्ट होंगे। पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि सीरियल की आडियंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है। सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अनीता भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन इस सीरियल को छोड़ रही हैं।
सौम्या शुरू से ही सीरियल के साथ बनी हुई हैं और फैंस भी उन्हें अनीता भाभी के रोल में काफी पसंद करते हैं, लेकिन चर्चा है कि सौम्या अपने बच्चे की वजह से ये शो छोड़ रही हैं। पिछले साल जनवरी में सौम्या टंडन ने बेटे को जन्म दिया था। सौम्या कोरोना महामारी में अपने बच्चे की हेल्थ को लेकर चिंतिंत हैं, जिस वजह से वो अभी कुछ समय के लिए शूटिंग से दूर रहना चाहती हैं। हालांकि कुछ रिपोर्टस की मानें तो सौम्या टंडन पे-कट से भी खुश नहीं है, जिस वजह से उन्होंने सीरियल छोड़ने का मन बना लिया है।
बता दें, कई प्रोडक्शन हाउस ने कोरोना महामारी की वजह से अपने एक्टर्स की फीस में कटौती की है, जिनमें सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ भी शामिल हैं। वहीं बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला सीरियल में सौम्या टंडन को रिप्लेस करने वाली हैं। सौम्या की जगह शेफाली जरीवाला सीरियल में अनीता भाभी के रोल में नजर आ सकती हैं।
शेफाली जरीवाला से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं। शेफाली जरीवाला की बातों से साफ है कि अगर सौम्या टंडन सीरियल छोड़ती हैं तो वो शो में रिप्लेस करेंगी। हालांकि सौम्या की तरफ से सीरियल छोड़ने की खबरों पर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved